IMD Weather: मौसम के कई रंग…जम्मू-कश्मीर में बारिश से तबाही, बंगाल-ओडिशा में भीषण गर्मी, अब दिल्ली की बारी – imd latest weather update cloudburst in jammu kashmir school college close scorching in west bengal odisha delhi ncr mausam

Last Updated:April 21, 2025, 05:57 IST
IMD Weather News: भारत सांस्कृतिक के साथ ही भौगोलिक तौर पर भी विविधताओं वाला देश है. देश के एक राज्य में बर्फबारी और मूसलाधार बारिश ने जीना मुहाल कर दिया है तो दूसरी तरफ कई राज्यों में भीषण गर्मी से हाल बेहा…और पढ़ें
जम्मू के रामबन में बादल फटने और लैंडस्लाइड ने सामान्य जीवन को पटरी से उतार दिया है. व्यापक तबाही हुई है. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
जम्मू के रामबन में बादल फटने से व्यापक तबाही, आज स्कूल-कॉलेज बंदओडिशा और पश्चिम बंगाल में पारा पहुंचा 40 के पार, चल रहीं गर्म हवाएं दिल्ली में इस सप्ताह गर्मी दिखाएगा तेवर, तापमान 41 के पार जाने के आसार
नई दिल्ली. भारत विविधताओं वाला देश है. यह सिर्फ कहावत नहीं, बल्कि जमीनी सच्चाई है. खानपान, पहनावा-ओढ़ावा से लेकर मौसम तक में व्यापक अंतर है. जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड ने सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया. हालात ऐसे बन गए कि प्रशासन के साथ ही राहत कर्मियों को प्रभावितों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मकान मिट्टी में मिल गए. सड़कें तबाह हो गईं. हाईवे कंकड़-पत्थर का मलबा बन गया. दर्जनों गांव जिला मुख्याल से कट गए. प्रशासन ने 21 अप्रैल को सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल भीषण गर्मी की चपेट में है. लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने गर्मी के तेवर को देखते हुए स्कूलों में निर्धारित समय से पहले छुट्टियों की घोषणा करने का मन मनाया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, हरियाणा जैसे प्रदेशों में इस सप्ताह पारा 40 के पार जा सकता है. खासकर दिल्ली एनसीआर में गर्मी से हालात बिगड़ने के आसार हैं.
जम्मू संभाग के रामबन में तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. रामबन का 14 किलोमीटर तक का इलाका मलबे में तब्दील हो गया. 20 अप्रैल से पहले जहां जिंदगी हंस-खेल रही थी, रविवार के बाद वहां मरघट वाला सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़क, मकान, दुकान सबकुछ तबाह हो चुका है. बादल फटने और फिर लैंडस्लाइड ने हालात को बेहद खराब बना दिया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के खराब होने का पूर्वानुमान पहले ही जता दिया था, लेकिन प्रकृति इस तरह अपना रौद्र रूप दिखाएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. सोमवार 21 अप्रैल 2025 को रामबन समेत आसपास के इलाकों में तूफान के बाद वाली शांति की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश या आंधी-तूफान का पूर्वानुमान नहीं जताया है.
सच हुई IMD की भविष्यवाणी, जम्मू में बारिश से तबाही, NH बना दरिया, हर तरफ मलबा ही मलबा
ओडिशा-बंगाल में गर्मी से हालत खराबएक तरफ जम्मू-कश्मीर में लोग बारिश और बर्फबारी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी ने पसीने छुड़ रखे हैं. पश्चिम ओडिशा के झारुसगुड़ा में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के 11 जगहों पर पारा 40 डिग्री को पार कर गया. बोलांगिर में पारा 42.4 तक पहुंच गया. वहीं, तितलीगढ़ में 42, संबलपुर में 41.9 तो सुंदरगढ़ में 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. उधर, पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कलों में समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियों को पहले करने की घोषणा की गई है. मौजूदा मौसमी हालात को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां घोषित करने की बात कही है, ताकि छात्रों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. आमतौर पर बंगाल में समर वेकेशन मई के दूसरे सप्ताह में होता है.
दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक का हालमौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस सप्ताह पारा बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है. पिछले कुछ दिनों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश से लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन आने वाले दिन अब रूमाल भिगोने वाले हो सकते हैं. शुक्रवार तक पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसका असर रष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान से फिलहाल गर्मी से राहत है. इस सप्ताह पारा 40 डिग्री के अंदर ही रहने की संभावना है. बिहार में भी कमोबोश ऐसे ही हालात हैं. दिन के समय धूप तेज निकलने से लोगों को परेशानी हो रही है, पर तेज पुरबाई हवा से राहत भी मिल रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 05:49 IST
homenation
जम्मू में बारिश से तबाही, बंगाल-ओडिशा में भीषण गर्मी, अब दिल्ली की बारी