Impact of disturbance reduced, Meteorological Department issued alert, impact of heat will increase in next five days – News18 हिंदी
राहुल मनोहर/सीकर. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी बना रहा. राज्य के अनेक हिस्सों में बादल छाए रहे और दिन में सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चला. राज्य में शनिवार को सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 41.9 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि अलवर में 40.1 और धौलपुर में 40.2 डिग्री तापमान किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 38.0 और रात का तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया.
जयपुर में दोपहर के समय आसमान में बादल छाए रहे. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के चाकसू में 21 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के डूंगरगढ़ में 4 एमएम दर्ज हुई. राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 29-30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में सक्रिय होगा, इसके प्रभाव से 25- 30 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं हैं.
विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5-6 दिन राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी की सूचना के साथ ही तेज गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि, गंगानगर, हनुमानगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाए रहने और छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.
विभाग के अनुसार अप्रैल में लगातार सक्रिय रहे विक्षोभ के कारण गर्मी का असर कम रहा था. लेकिन, रविवार से धूप में तेजी के साथ गर्मी में तेजी से बढ़ोतरी होगी. शेखावाटी सहित जयपुर व बीकानेर संभाग के इलाकों में इस दौरान तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना
.
Tags: Mausam News, Rajasthan news, Weather Alert, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 09:25 IST