Importance of audit told in Bal Panchayat | बाल पंचायत में बताई गई ऑडिट की अहमियत, फिर कराया गया विधानसभा संग्रहालय विजिट
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 06:10:06 pm
राजधानी जयपुर में पहली बार आयोजित हुए “बाल सरपंच” अधिवेशन में एडमा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अजमेर नगर नियम के पूर्व आयुक्त राजनारायण शर्मा ने पंचायत व्यवस्था में बच्चों के अधिकारों के साथ ही ऑडिट की अहमियत बताई।

बाल पंचायत में बताई गई ऑडिट की अहमियत, फिर कराया गया विधानसभा संग्रहालय विजिट
जयपुर। राजधानी जयपुर में पहली बार आयोजित हुए “बाल सरपंच” अधिवेशन में एडमा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अजमेर नगर नियम के पूर्व आयुक्त राजनारायण शर्मा ने पंचायत व्यवस्था में बच्चों के अधिकारों के साथ ही ऑडिट की अहमियत बताई। उन्होंने ‘राजनीति में प्रशासन कैसे तालमेल बैठाए’ इस विषय पर बच्चों को संबोधित करते हुए रखते हुए ऑडिट, आरटीआई जैसे कई अधिनियमों की जानकारी दी। जिनसे बच्चे अपने ग्राम का विकास सुनिश्चित कर सकते हैं। बच्चों ने इस अधिवेशन में अपने सवाल भी मुख्य अतिथि से पूछे, जिनके जवाब उन्होंने बड़ी ही सरलता से दिए। वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की सचिव मंजू राजपाल ने ग्रामीण विकास में बच्चों की भूमिका बताई।