Imran Khan compares himself with Mahatma Gandhi and Nelson Mandela | इमरान खान ने खुद ही अपनी तुलना की महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला से, जानिए वजह
जयपुरPublished: Jul 05, 2023 05:14:07 pm
Imran Khan’s Big Statement: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में खुद ही अपनी तुलना महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला से की है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Imran Khan compares himself with Mahatma Gandhi & Nelson Mandela
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही मुश्किलों से घिरे हुए हैं। इसकी वजह है उनका देश की सरकार और आर्मी की बगावत करना। देश की सरकार और आर्मी इमरान के खिलाफ हैं। पर इसके बावजूद इमरान अभी भी खुलकर पाकिस्तान की सरकार और आर्मी की खिलाफत करते हैं। भले ही इमरान इस समय मुश्किलों से घिरे हुए हैं, पर फिर भी पाकिस्तान की राजनीती में चर्चा का विषय बने हुए हैं। 9 मई को इमरान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया था, पर फिर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई के आदेश दे दिए। अब इमरान को अल कादिर ट्रस्ट मामले के साथ तोशखाना मामले में भी राहत मिल गई है। हाल ही में इमरान ने अपनी तुलना दो ऐसे लोगों से की है जिनका नाम इतिहास में काफी सम्मान से लिया जाता है।