Rajasthan

baandeekuee dausa aur raajagadh mein 10 roope mein to jayapur alavar 20 roope mein pahunchenge yaatree, dausa ka aisa kaun sa steshan

पुष्पेन्द्र मीना/दौसा. दौसा जिले के कोलवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से करीब 10 ग्राम पंचायत के लोगों को आवागमन में असुविधा होती थी. लेकिन अब रेलवे की ओर से कोलवा रेलवे स्टेशन पर जयपुर रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का ठहराव शुरू किया है. अब जयपुर, अलवर व अन्य जगह जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. ट्रेन में बैठकर सफर करने पर भी लोगों की जेब ज्यादा ढीली नहीं होगी मात्र 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक के किराए में जयपुर और अलवर तक का सफर कर सकेंगे.

मानसिंह मीना, मुनीम सिंह राजपूत बताते हैं कि दौसा जिले के कोलवा स्टेशन पर नई ट्रेन का ठहराव शुरू हो रहा है, यहां आवागमन का एकमात्र साधन ट्रेन है. करीब एक दर्जन ग्राम पंचायत के क्षेत्र से ना कोई रोडवेज बस आती है और नहीं प्राइवेट बस, इतना ही नहीं जीपों का संचालन भी नहीं होता है. अपने निजी वाहनों से ही सफर करना पड़ता है लेकिन निजी वाहनों में पेट्रोल और डीजल भी अधिक लगता था लेकिन अब ट्रेन का संचालन और ठहरा हुआ है इससे आमजन को फायदा होगा. 10 से 20 रुपए तक के किराए में लोग आसानी से जयपुर और अलवर आ जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- पहले प्यार फिर शादी बाद में बने बिजनेस पार्टनर, स्ट्रेस नाम से शुरू किया स्टार्टअप, आज लाखों में हो रही कमाई

मजदूरी करने वाले लोगों को भी होगा फायदालल्लूराम सैनी ने बताया कि कोलवा रेलवे स्टेशन के आसपास के दर्जनों ग्राम पंचायत से लोग मजदूरी करने के लिए दोसा बांदीकुई जयपुर अलवर राजगढ़ भी जाते हैं. लेकिन वाहनों की असुविधा के चलते लोग परेशान होते थे लेकिन अब 10 रुपए में बांदीकुई दौसा और राजगढ़ सहित अन्य स्टेशनों पर भी आसानी से पहुंच सकेंगे और 20 रुपए में लोग जयपुर और अलवर का सफर भी तय करेंगे. जिससे गरीब लोगों को फायदा होगा और आसानी से मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट सकेंगे. कोलवा स्टेशन पर जयपुर रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का ठहर होने से गुढलिया, भावता, गादरवाडा, गुजरान, भोजवाड़ा, धनावड़, कोलवा सहित आसपास के करीब 20 गांव के लोगों को फायदा होगा. दोपहर में बांदीकुई अलवर की ओर आना जाना हो तो इसके लिए उन्हें कोलवा से सीधी ट्रेन मिलने लगेगी. इसके लिए बांदीकुई और दौसा जाने की जरूरत नहीं होगी कोलवा स्टेशन पर अब तक दोपहर के समय में ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्रियों को कोलवा से गुढलिया, अरनिया होते हुए निजी साधनों से पैसे खर्च कर जाना पड़ता था और 1 घंटे का समय लगता था. लेकिन अब पैसे और समय में बचत होगी.

अब 8 ट्रेनों का होगा ठहरावचतर सिंह बताते हैं कि पहले कोलवा स्टेशन पर 6 ट्रेनों का ठहरा हुआ करता था. जिसके चलते आमजन परेशान थे लेकिन अब एक और ट्रेन का ठहराव होने से 8 ट्रेनों का ठहराव होना शुरू हो गया तो आमजन को भी फायदा होगा और लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और कम पैसे में लोग अलवर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़ सहित अन्य जगहों पर भी आ जा सकेंगे.

Tags: Dausa news, Indian railway, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 12:52 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj