दौसा में शादी बनी सौदा! बिचौलिए ने कराया रिश्ता, ₹2 लाख नकद और गहने लेकर ऐसे फरार हुई लुटेरी दुल्हन

Last Updated:November 05, 2025, 07:05 IST
Dausa Looteri Dulhan: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में शादी के कुछ घंटे बाद दुल्हन अपने कथित भाई और बिचौलिए के साथ फरार हो गई. जाते-जाते वह करीब ₹2 लाख नकद और सोने-चांदी के जेवर भी ले गई. दूल्हे के परिवार ने लालसोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुल्हन और उसके साथियों को हिरासत में लिया. जांच में पता चला कि शादी बिचौलिए के माध्यम से हुई थी और दुल्हन ने अपनी पहचान छिपाई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
ख़बरें फटाफट
दौसा में शादी के बाद पैसे और गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन
आशिष कुमार शर्मा/दौसा. राजस्थान के दौसा जिला अंतर्गत लालसोट क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन अपने कथित भाई और दलाल के साथ फरार हो गई. दुल्हन ने दूल्हे के परिवार से करीब 2 लाख रूपये नकद और कीमती जेवरात लूट लिए, जिससे दूल्हा पक्ष स्तब्ध रह गया. घटना 3 नवंबर को हुई, जब दीपक नामक युवक की शादी एक रहस्यमयी महिला से हुई थी. दूल्हे के पिता ने लालसोट थाने में दुल्हन सहित उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दुल्हन और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
लुटेरी दुल्हन को कर लिया गया है डिटेन
लालसोट पुलिस ने सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई. एसएचओ लालसोट ने बताया कि दुल्हन को उसके साथियों समेत डिटेन कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि दुल्हन अन्य धर्म की है. आरोपी महिला ने अपना बयान दर्ज कराया कि उसने शादी से पहले ही अपनी धार्मिक पहचान बता दी थी और रजामंदी से विवाह हुआ था. उसके अनुसार, जब उसे पता चला कि बिचौलिए ने दूल्हे पक्ष से पैसे लेकर उसे ‘खरीदा’ है, तो उसे बुरा लगा. वह अपने भाइयों के साथ चली गई. दुल्हन का यह बयान मामले को नया मोड़ दे रहा है. पुलिस अब दोनों पक्षों से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें दूल्हे परिवार का दावा है कि पहचान छिपाई गई थी, जबकि दुल्हन पक्ष का कहना है कि सब कुछ पारदर्शी था.
धोखाधड़ी साबित होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
लालसोट थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी दुल्हन के पिछले रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. यदि धोखाधड़ी साबित हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी. दूल्हे पक्ष ने न्याय की मांग की है और कहा कि वे आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक आघात से जूझ रहे हैं. मामले की जांच में पुलिस बिचौलिए की भूमिका पर भी फोकस कर रही है. प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि दलाल ने जानबूझकर पक्षों को गुमराह किया. दुल्हन के कथित भाई की पहचान भी गहनता से हो रही है. फिलहाल, आरोपी हिरासत में हैं और पूरे घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जांच चल रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा दिलाई जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 07:05 IST
homerajasthan
दौसा में शादी के बाद मचा हड़कंप, ₹2 लाख नकद और गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन



