धौलपुर में BJP के पूर्व नेता अकील अहमद के ऑफिस पर चला बुलडोजर, अंधेरे में ढहाया, जानें क्या खता कर दी थी?

Last Updated:April 03, 2025, 16:03 IST
Dholpur News : धौलपुर में बुधवार रात को नगर परिषद ने बड़ा एक्शन लेते हुए बीजेपी के पूर्व नेता अकील अहमद के दो मंजिला ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया. इससे वहां हड़कंप मच गया. अकील तीन बार बीजेपी से पार्षद रहे हैं. वे …और पढ़ें
धौलपुर बीजेपी का यह पूर्व नेता पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का करीबी बताया जा रहा है.
हाइलाइट्स
धौलपुर में बीजेपी के पूर्व नेता अकील अहमद का ऑफिस ध्वस्त किया गया.नगर परिषद ने बिना नोटिस दिए रात में कार्रवाई की.कार्यालय अवैध तरीके से बना हुआ था, प्रशासन का दावा.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में बीजेपी के पूर्व नेता अकील अहमद के कार्यालय पर बुधवार रात को बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया. इससे धौलपुर नगर परिषद की कार्रवाई एक बार फिर से विवादों में आ गई है. यहां नगर परिषद की टीम ने घंटाघर इलाके की बिजली सप्लाई काटकर भाजपा के पूर्व नेता के कार्यालय पर बुलडोजर चलाया. उनके कार्यालय के बगल में मौजूद दूसरी बिल्डिंग को भी जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया.
अकील अहमद तीन बार भाजपा से पार्षद रह चुके हैं. पिछली बार पार्टी ने अहमद को टिकट नहीं दिया था. उसके बाद उन्होंने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. अकील ने चुनाव जीत लिया है. वे चार बार से लगातार पार्षद हैं. अकील को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. नगर परिषद प्रशासन ने बिल्डिंग तोड़ने की कार्रवाई बुधवार रात करीब 10 बजे शुरू की और रात 12:30 बजे तक उसे पूरा कर लिया. अहमद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी बताए जाते हैं.
प्रशासन बोला – कार्यालय अवैध तरीके से बना हुआ थाधौलपुर शहर के गुरुद्वारा रोड पर हुई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया. पूर्व में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे अकील अहमद ने बताया कि उन्होंने कार्यालय बनाने के लिए नगर परिषद से मंजूरी ली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात को जिला कलेक्टर निधि बी टी उनके कार्यालय पर पहुंचीं. उन्होंने पुलिस और नगर परिषद की टीम के साथ मिलकर बिना नोटिस दिए उनके दो मंजिला कार्यालय पर जेसीबी मशीन चला दी. जबकि नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि कार्यालय सिवाय चक की जमीन पर अवैध तरीके से बना हुआ था.
कार्यालय से सामान निकालने तक का मौका तक नहीं दियाभाजपा नेता ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें कार्यालय से सामान निकालने तक का मौका तक नहीं दिया. देर रात को ही कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता के समर्थक मौके पर जुट गए. उन्हें पुलिस की मदद से हटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. शहर में तोप तिराहे पर भी पिछले दिनों होली के मौके पर तोड़फोड़ को लेकर विवाद हुआ था. तोप तिराहे पर कई पक्की दुकानों को ध्वस्त किया गया था.
महिलाएं पेट्रोल की बोतल लेकर विरोध में आगे आ गई थींपूर्व राजपरिवार से जुड़ी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद ने वहां बुलडोजर चलाया था. उस कार्रवाई के दौरान महिलाएं पेट्रोल की बोतल लेकर विरोध में आगे आ गई थीं. लेकिन नगर निगम के दस्ते ने उनके विरोध के बावजूद दुकानों को ध्वस्त कर दिया था. उस समय भी काफी हल्ला मचा था.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 16:03 IST
homerajasthan
धौलपुर में BJP के पूर्व नेता अकील अहमद के ऑफिस पर अंधेरे में चलाया बुलडोजर