Rajasthan
Indian Railway Good News Now Sainik Express will go till Delhi Cantt | Indian Railway : अब दिल्ली कैंट तक ही जाएगी सैनिक एक्सप्रेस

Indian Railway : जयपुर से सीकर, चुरू और झुंझुनू होते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सैनिक एक्सप्रेस का अब अंतिम स्टेशन बदल दिया गया है। अब सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली के बजाय दिल्ली कैंट से आवागमन करेगी।
Indian Railway : जयपुर से सीकर, चुरू और झुंझुनू होते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सैनिक एक्सप्रेस का अब अंतिम स्टेशन बदल दिया गया है। अब सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली के बजाय दिल्ली कैंट से आवागमन करेगी। फिलहाल यह व्यवस्था ट्रेन में कोच की संख्या की बढ़ोतरी के कारण अस्थाई रूप से की गई है। यह व्यवस्था 11 अगस्त से लागू कर दी जाएगी। इसमें एक फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार, 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।