जयपुर में जानलेवा हमला कर युवक से लूट:सिर पर वार कर किया लहूलुहान, बाइक-बैग छीनकर हो गया फरार

निराला समाज जयपुर।

भांकरोटा इलाके में जानलेवा हमला कर बदमाश ने बैग-मोबाइल सहित बाइक लूटी।
भांकरोटा जयपुर में जानलेवा हमला कर युवक से लूट का मामला सामने आया है। सिर पर वारकर बदमाश पीड़ित को लहूलुहान करने के बाद बाइक और बैग छीन कर रफूचक्कर हो गया। भांकरोटा थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरे की तलाश कर रही है।
एएसआई फूलाराम ने बताया- लूट की वारदात फागी निवासी महेश ब्रह्मभट्ट (26) के साथ हुई। दूदू जाते समय अनजान लड़के ने लिफ्ट मांगी। दूदू छोड़ने की कहकर वह बाइक पर बैठ गया। रास्ते में बातचीत के दौरान खुद का नाम राजेन्द्रपुरी निवासी अराई होना बताया। गैस एजेंसी में जॉब करने की बात कही। महेश ने उसे भी अच्छी जॉब दिलाने के लिए कहा।
जॉब दिलाने की कहकर बुधवार को 200 फीट रोड पर मिला। बाइक पर पीछे बैठकर जाते समय रास्ते में चन्द्रपुरा पुलिया के पास सिर पर किसी चीज से वार किया। लहूलुहान कर उसका बैग-मोबाइल के साथ बाइक लूटकर फरार हो गया। करीब 10 मिनट बाद खुद को संभालकर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लूट की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।