In Kerala, the married woman was told the protocol for giving birth to a son, the High Court was shocked. | ससुराल आते ही विवाहिता को बेटा पैदा करने का बताया प्रोटोकॉल, कोर्ट ने कहा- चौंकाने वाला मामला

महिला ने लगाए ये आरोप
महिला ने बताया कि 2014 में महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने उसके साथ क्रूरता शुरू कर दी। इसे लेकर फैमिली कोर्ट में विभिन्न मुकदमे कराए गए, इनमें से कुछ का निपटारा हो गया और कुछ लंबित हैं। महिला का कहना है कि उसने उसने प्री-नेटल डायग्नोस्टिक डिवीजन के निदेशक और अतिरिक्त निदेशक (परिवार कल्याण) को जांच करने और गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 के तहत पति और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की। याचिकाकर्ता ने ससुरालजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रतिवादियों से जवाब मांगने के निर्देश दिए।
इस मामले में जस्टिस देवन रामचंद्रन ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह मामला चौंकाने वाला है। क्या ऐसी घटनाएं केरल में भी होती है? महिला का कहना था कि नोट में शारीरिक संबंध बनाने के तरीके और समय के बारे में भी स्पष्ट निर्देश दिए थे। ससुराल वालों का कहना था कि इन निर्देशों का हर हाल में पालन किया जाए ताकि स्वस्थ पुत्र पैदा हो। उनका मानना है कि लड़कियां वित्तीय बोझ होती हैं।