मारवाड़ में तपिश, तूफान और बारिश का तांडव! 50 किमी की रफ्तार से दौड़ी आंधी, पेड़ गिरे, बिजली हुई फेल

Last Updated:May 04, 2025, 14:22 IST
Jodhpur News: तेज हवाओं और धूल के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरने की सूचनाएं भी मिलीं. प्रमुख मागों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रैफिक धीमा हो गया.शहर के कई इल…और पढ़ेंX
एक दिन, तीन मौसम
गर्मी की तपिश से जूझ रहे मारवाड़ में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली. दिन चढ़ते ही जहां बादलों ने आसमान को घेर लिया. वहीं शाम ढलते-ढलते तेज आंधी ने पूरे शहर की रफ्तार को रोक दिया. गरजते बादलों की गड़गड़ाहट और आसमान में चमकती बिजलियों के साथ आई बूंदाबांदी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. लेकिन लोगों को भारी धूलभरी आंधी और उखड़े पेड़ों से परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. शहरवासियों ने जैसे ही आसमान में बादलों को उमड़ते-घुमड़ते देखा. गर्मी से राहतकी उम्मीद जगी. शहर में शनिवार को दिनभर तपिश का माहौल रहा.
दोपहर तक धूप तेज रही और पारा 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, लेकिन शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए. इसके बाद आधे घंटे तक 35 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं. इसके बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी रिकॉर्ड की गई, हालांकि शहर में औसतन 2.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. कई जगहों से पेड़ों के गिरने और बिजली तार टूटने की सूचनाएं मिली हैं. इससे जनजीवन कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया.पश्चिम दिशा से उठी धूल भरी तेज आंधी ने पहले तो आसमान को धुंधला कर दिया. फिर शहर की गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा गया.
सड़कें सुनसान, बाजारों में सन्नाटातेज हवाओं और धूल के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरने की सूचनाएं भी मिलीं. प्रमुख मागों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रैफिक धीमा हो गया.शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. जोधपुरके सरदारपुरा, शास्त्रीनगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, प्रतापनगर, मसूरिया और मंडोर इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई. हल्की बूंदाबांदी ने शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत दी. लेकिन आंधी के कारण जनजीवन थोड़ी देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया.
बिजली की चमक से दहला आसमानआंधी के साथ बिजली की तेज चमक और बादलों की गरज ने वातावरण में हलचल बढ़ा दी। कई इलाकों में बिजली की लाइनें प्रभावित होने के कारण सप्लाई बंद करनी पड़ी. विद्युत विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में देर रात तक जुटे रहे.
खेती को भी मिल सकती है राहतगर्मी की मार झेल रहे किसानों के लिए यह बूंदाबांदी किसी राहत से कम नहीं. हालांकि, यह वर्षा बहुत सीमित रही, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है.इससे खरीफ की तैयारी में जुटे किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
मारवाड़ में तपिश, तूफान और बारिश का तांडव! 50 किमी की रफ्तार से दौड़ी आंधी