‘मेरे विचार में आप राहुल द्रविड़ हैं’, CJI चंद्रचूड़ ने किनके लिए कहा- आप सुप्रीम कोर्ट के श्रीमान भरोसेमंद – cji dy chandrachud become emotional in justice as bopanna farewell say you are supreme court mister dependable rahul dravid
नई दिल्ली. CJI डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक समारोह में भावुक हो गए. जस्टिस एएस बोपन्ना के फेयरवेल कार्यक्रम में सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपनी भावना व्यक्त की. दरअसल, मौका था जस्टिस एएस बोपन्ना के विदाई समारोह का. उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सीजेआई चंद्रचूड़ ने जस्टिस बोपन्ना की तुलना राहुल द्रविड़ से करते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट का श्रीमान भरोसेमंद बताया. बता दें कि जस्टिस बोपन्ना 19 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने जस्टिस बोपन्ना की समय की पाबंदी और संवेदना की सराहना की.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद होने से पहले सुप्रीक कोर्ट के अंतिम कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा न्यायमूर्ति बोपन्ना के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने 5 साल के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों को लेकर 90 से अधिक निर्णय लिखे. संपत्ति से लेकर नागरिक कानून तक की सेवा और उनका कार्यकाल सत्यनिष्ठा और कानून के शासन के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है.
‘हमारे श्रीमान भरोसेमंद’सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मेरे विचार में जस्टिस बोपन्ना राहुल द्रविड़ के समान हैं. हमारे अपने सुप्रीम कोर्ट के श्रीमान भरोसेमंद. उनके साथ जब भी बातचीत होती थी तो मैं उनकी निष्पक्षता और सहानुभूति के बीच संतुलन बनाए रखने की उनकी क्षमता से आश्चर्यचकित हो जाता था.’ जस्टिस बोपन्ना को 24 मई 2019 को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था. समारोह को संबोधित करते हुए जस्टिस बोपन्ना ने कहा कि देश की शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में अपना करियर समाप्त करना उनके लिए अत्यधिक संतोषजनक है.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 15:01 IST