पाली में खेल प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, IPL की तर्ज पर होगा ये खास टूर्नामेंट, इस ग्राउंड में उड़ेंगे चौके-छक्के

Last Updated:April 09, 2025, 13:29 IST
पाली में बांगड स्कूल ग्राउंड में केपीएल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी. 13 अप्रैल को फाइनल होगा. विजेता को 1.21 लाख और उपविजेता को 71 हजार का इनाम मिलेगा.X
आईपीएल की तर्ज पर होंगे यह खास मैच
हाइलाइट्स
पाली में केपीएल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता होगी.विजेता को 1.21 लाख और उपविजेता को 71 हजार का इनाम मिलेगा.मैच के बाद 11 पौधे रोपे जाएंगे और सिक्स के कैच पर टी-शर्ट मिलेगी.
पाली. पाली में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि उनको जल्द ही पाली शहर के बांगड़ स्कूल ग्राउंड में चौके और छक्कों की गूंज सुनाई देने वाली है. पाली शहर में आईपीएल की तर्ज पर केपीएल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बांगड़ स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी मैच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे. इसमें खास बात यह रहने वाली है कि टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में LPW को छोड़कर सारे नियम लागू होंगे. पाली शहर का बांगड स्कूल ग्राउंड अब जल्द ही दूधिया रोशनी से नहाता हुआ नजर आएगा. आयोजक समिति के त्रिलोक चौधरी ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. विजेता टीम को एक लाख 21 हजार और उपविजेता टीम को 71 हजार का इनाम दिया जाएगा.
प्रतियोगिता के सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे. टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में LPW को छोड़कर सारे नियम लागू होंगे. खास बात यह है कि हर मैच के बाद 11 पौधे रोपे जाएंगे. इसके साथ ही हर जितने छक्के मैच में लगेंगे उतने पौधे भी लगाए जाएंगे. मैच देखने वाला कोई दर्शक सिक्स का कैच पकड़ेगा तो उसे भी उपहार में टी-शर्ट दिया जाएगा.
पाली सहित 14 जिलों की टीमें होंगी शामिलआयोजक समिति के मांगीलाल पटेल ने बताया कि पाली शहर बांगड़ स्कूल ग्राउंड में दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. उन्होंने बताया कि पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, प्रतापगढ़ सहित आठ जिलों की 10 टीमें इस प्रतियोगिता में खेलेगी. प्रत्येक टीम को यह अधिकार दिया गया है कि वे जिले के बाहर के 5 खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकते हैं.
आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा क्रिकेट मैचआयोजक समिति के हेमंत पटेल ने बताया कि तीन महीने पहले आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की बोलियां भी लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कलबी प्रीमियर लीग नाम दिया गया है. जिसमें आंजना पटेल समाज के युवा खेलेंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन और समापन समारोह में कई नेताओं का आमंत्रित किया गया है. इसी तैयारियों में गणपत पटेल, हेमंत पटेल, नितेश पटेल, किशन पटेल, मांगीलाल पटेल, बिन चौधरी, राकेश पटेल, भूपेंद्र पटेल, मुकेश पटेल, शंकर पटेल आदि जुटे हुए है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 13:29 IST
homecricket
पाली में खेल प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, IPL की तर्ज पर होगा ये खास टूर्नामेंट