राजस्थान में लोगों ने मौलवी को पीटा, एक्शन में आए SP, हर तरफ पुलिस ही पुलिस
भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ के महुआ गांव में देर रात एक घटनाक्रम सामने आया है. जहां पर एक मौलवी द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला सामने आया है. मामला सामने आते ही आक्रोशित भीड़ ने मौलवी की पिटाई कर दी सूचना मिलते ही एसपी राजन दुष्यंत के दिशा निर्देश पर पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई. मौलवी को हिरासत में ले लिया गया, वहीं मौलवी के साथ ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मौलवी कुछ बच्चों को ट्रेक्टर से ले जा रहा था. इसी दौरान महुआ गांव से निकलते समय बच्चों के साथ आपत्तिजनक नारे लगा दिए. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और मौलवी को पकड़कर गांव की चौपाल पर ले आए. जहां पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने केबिनों को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में अभी तक 8 से 9 जनों को डिटेन किया गया है.
नोएडा में 5 अधिकारी सस्पेंड, योगी सरकार ने सिखाया सबक, लखनऊ तक बैठे अफसरों का हाल बेहाल
सूचना मिलने पर मांडलगढ़ डिप्टी बाबूलाल बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचते हैं और मौलाना को हिरासत में ले लेते हैं. मौलाना और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजन दुष्यंत ने अतिरिक्त बल मांडलगढ़ तैनात करवाया. वहीं जिले के उच्च अधिकारी भी मांडलगढ़ में मौजूद है. फिलहाल अभी क्षेत्र में शांति है और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बोले प्रशांत किशोर, कहा- ‘यह देश हित में है… इसे सही नीयत से लागू किया जाए’
जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा में विवादित नारे लगाने के चलते लोगों ने मौलाना की जमकर पिटाई की है. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रशासन को आनन-फानन में बाजार तक बंद कराना पड़ा. इसके साथ ही ASP विमल सिंह नेहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों ने स्थानीय लोगों ने शिकायत दी थी कि मौलाना ने बच्चों द्वारा विवादित नारे लगवाए है. जिसके चलते कस्बे में माहौल गर्मा गया. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना बुधवार देर रात 10 बजे की बताई जा रही है.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 22:56 IST