राजस्थान में चीटियों का अपना पार्क! 3 बीघा में बना है अनोखा स्थल, दान के लिए लंबी वेटिंग

Last Updated:March 09, 2025, 16:36 IST
Unique Park of Rajasthan : बाड़मेर के रतनपुरा के कांधी की ढाणी गांव में ‘कीड़ी नगरा पार्क’ है, जहां 80 से अधिक चींटी के घर हैं. यहां चींटियों को भोजन कराने के लिए 30 हजार रुपये देकर 5 साल तक की एडवांस बुकिंग होती…और पढ़ेंX
कीड़ी नगरे में चींटियों को देते है दाना
हाइलाइट्स
बाड़मेर में 3 बीघा में फैला ‘कीड़ी नगरा पार्क’ हैचींटियों को भोजन कराने के लिए 5 साल की एडवांस बुकिंग होती हैपार्क में 80 से अधिक चींटी के घर बनाए गए हैं
बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के रतनपुरा के कांधी की ढाणी गांव में एक अनूठा पार्क स्थापित है, जिसे ‘कीड़ी नगरा पार्क’ कहा जाता है. यह पार्क लगभग 3 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां 80 से अधिक कीड़ी नगरे (चींटी के घर) बनाए गए हैं. यहां दान पुण्य के लिए प्रतिदिन चींटियों को बाजरी, आटा, शक्कर और गुड़ खिलाया जाता है.
गुड़ामालानी के रतनपुरा रोड़ पर कांधी की ढाणी में 80 से अधिक कीड़ी नगरे है. पूर्णिमा और अमावस्या पर तो लोगों की भीड़ लगी रहती है. खास बात यह है कि कीड़ी नगरे पर एक महीने की सेवा के लिए 30 हजार रुपये दिए जाते है. इसके लिए जीव दया और धर्मप्रेमी लोगो मे होड़ मची रहती है. यही वजह है कि यहां 5 साल तक कि एडवांस बुकिंग चल रही है. अब अगर कोई कीड़ी नगरे पर 30 हजार रुपये देकर भोजन करवाना चाहता है तो 60 माह यानी 5 साल बाद उसका नम्बर आएगा.
लोग चीटियों को करवाने आते हैं भोजनयहां लोग रोज आते है और चींटियों को भोजन करवाते है. इस सेवा के लिए रोज दो मजदूर भी यहां काम करते है जोकि चींटियों और कौओ को भोजन व पानी पिलाते है. इतना हीं नही यहां कई लोग तो वार के हिसाब से रोज किड़ियो को भोजन करवाने के लिए आते है. किड़ियो को भोजन करवाने के लिए महादेव जीव दया संस्थान काम कर रही है.
पुखराज पुरोहित के मुताबिक 3 बीघा जमीन पर किड़ियों की नगरी बसाई हुई है. यहां 80 से अधिक नगरों में बड़ी संख्या में चींटियां रहती है. इसके अलावा कौए और कबूतरों के लिए भी भोजन करवाया जाता है. नियम यह है कि कोई भी व्यक्ति एक माह तक कीड़ी, कौए और कबूतरों के लिए भोजन करवा सकते हैं. हर माह कीड़ी पार्क के बाहर लगे बोर्ड पर लाभार्थी का नाम लिखा जाता है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 16:36 IST
homeentertainment
राजस्थान में चीटियों का पार्क! 3 बीघा में बना है अनोखा स्थल, दान के लिए वेटिंग