रघुवीर यादव की 8 फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई थीं.

Last Updated:March 09, 2025, 17:05 IST
Bollywood Actor Unique Record: एक्टर दशकों से फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाते रहे हैं, लेकिन उन किरदारों से ऐसी गहरी छाप छोड़ी कि हर बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना पसंद करता है. उनकी 8 फिल्में ऑस्कर…और पढ़ें
एक्टर दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
बॉलीवुड एक्टर की 8 फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई थीं.कमल हासन की 7 फिल्में ऑस्कर में भेजी गई थीं.’सलाम बॉम्बे’, ‘लगान’, ‘वाटर’ अंतिम पांच में शामिल हुई थीं.
नई दिल्ली: फिल्मों की दुनिया का सबसे बड़ा इनाम है- ऑस्कर. अवॉर्ड्स के जरिये हॉलीवुड ही नहीं, विदेशी फिल्मों को भी सम्मानित किया जाता है. इसलिए, किसी भी एक्टर के लिए अपनी फिल्म का ऑस्कर के लिए चुना जाना बहुत बड़ी बात होती है. कमल हासन और आमिर खान जैसे कई भारतीय एक्टर्स की फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं, लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जिनकी अब तक 8 फिल्में ऑस्कर में जगह बना चुकी हैं. ये किसी भी भारतीय कलाकार के नाम सबसे ज्यादा फिल्में हैं.
ये रिकॉर्ड है रघुवीर यादव के नाम, जिनकी ‘सलाम बॉम्बे!’, ‘रुदाली’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘1947 अर्थ’, ‘लगान’, ‘वाटर’, ‘पीपली लाइव’ और ‘न्यूटन’ जैसी फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं. इनमें से ‘सलाम बॉम्बे’, ‘लगान’ और ‘वाटर’ तो ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म’ कैटेगरी में अंतिम पांच फिल्मों में भी शामिल हुई थीं, लेकिन जीत नहीं पाईं. ‘वाटर’ को कनाडा की तरफ से भेजा गया था, जबकि बाकी सात फिल्मों को भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली थी.
(फोटो साभार: IMDb)
कमल हासन को मिला दूसरा स्थानइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं कमल हासन, जिनकी सात फिल्में भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी जा चुकी हैं. ‘सागर’, ‘स्वाति मुथ्यम’, ‘नायकन’, ‘थेवर मगन’, ‘कुरुथिपुनल’, ‘इंडियन’ और ‘हे राम’. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म’ कैटेगरी में आखिरी पांच में जगह नहीं बना पाई.
चुनिंदा भारतीय फिल्में ही ऑस्कर के लिए हुईं नॉमिनेटमीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ और आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ के अलावा, महबूब खान की ‘मदर इंडिया’ ही एक ऐसी भारतीय फिल्म है जिसे ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था. एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, रितेश बत्रा की ‘द लंचबॉक्स’ और पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ भी ऑस्कर जीत सकती थीं, अगर इन्हें भारत की तरफ से भेजा जाता.
First Published :
March 09, 2025, 17:05 IST
homeentertainment
न आमिर खान, न कमल हासन, ऑस्कर में गई इस एक्टर की सबसे ज्यादा फिल्में