In spite of security guards, CCTV cameras, still thievesstole jewelery worth lakhs from 3 houses | सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और कवर्ड कैंपस : फिर भी चोर 3 घरों से लाखों के जेवरात चुरा ले गए
विलाओं के ताले टूटे देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बिंदायका पुलिस स्टेशन के कार्यवाहक थानाधिकारी मोहन सिंह, बगरू सहायक पुलिस आयुक्त अनिल शर्मा मय पुलिस जाप्ते में घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर अहम साक्ष्य जुटाएं। पुलिस कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
Theft In Jaipur : राजधानी जयपुर के सिरसी रोड़ स्थित एक पॉश कॉलोनी से चोर तीन सूने विलाओं में सेंध लगा के लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी लेकर फरार हो गए। कॉलोनी में सि क्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और कवर्ड कैंपस है। बावजूद कॉलोनी में घुसकर अज्ञात चोरों ने सूने 3 विलाओं के ताले तोडकऱ कीमती आभूषण चुरा ले गए। जिससे वहां रहने वाले व आसपास के रहवासी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। सीसीटीवी कैमरे और कवर्ड कैंपस वाली कॉलोनी सुरक्षित नहीं तो शहर के अन्य कॉलोनी व नगर कितने सुरक्षित होंगे। चोरी सिरसी रोड स्थित अक्षत मिडोज में हुई।