गर्मियों में पक्षियों के लिए पेड़ों पर लगेंगे परिंडे, ताकि उनको भी मिल सके दाना,पानी

झुंझुनूंः इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है. इंसान के साथ साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. जानवर भूख प्यास से दम न तोड़ें, इसके लिए विशेष इंतजाम करने के आदेश जारी किए गए हैं. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश देकर पशु-पक्षियों के लिए चुग्गा-पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है.
जहां पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है. वहां पेड़ों पर परिंडे लगाने, दाने के लिए पात्र रखवाने तथा पशुओं के लिए खेलियां रखवाकर उनमें प्रतिदिन पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. जिला परिषद सीईओ अम्बा लाल मीणा ने बताया कि कार्यालय में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए जाएंगे. इसके लिए सभी बीडीओ व्यवस्था कर रहे हैं.
पेड़ों पर परिंडे लगाए जाएंगेतेजी गर्मी को देखते हुए प्रत्येक राजकीय कार्यालय में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए जाएंगे. उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी. परिंडे लगाने और नियमित रूप से उनमें पानी भरने की व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों को फोटो भी भेजे जाएंगे. इसके साथ ही पक्षियों के लिए दाना की भी व्यवस्था होगी. इन कार्यों के लिए स्थानीय दानदाता, भामाशाह, सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामीणों से भी सहयोग लिया जा सकेगा.
पशुओं के लिए खेलियां रखी जाएंगीजिन ग्राम पंचायतों, गांवों में पशुओं के लिए खेलियां रखी जाएंगी, उनकी सूची भी उच्चाधिकारियों को प्रेषित करनी होगी. जिसमें बताना होगा कि कहां-कहां पर कितनी खेलियां रखी गई हैं और उनमें पानी भरने की क्या व्यवस्था की गई है. इन कार्यों की शत-प्रतिशत पालना के लिए सभी विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समय-समय पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करना होगा.
Tags: Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:39 IST