गर्भवती महिला को देखा परेशान, तो एक महिला ने महिलाओं के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दिया ये अनमोल तोहफा

Last Updated:March 16, 2025, 12:13 IST
हिमानी ने अपने निजी फंड से एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इस पहल से सबसे ज्यादा राहत उन महिलाओं को मिली, जो स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में अब तक अपनी तकलीफों को चुपचाप सहन कर रही थीं.
हिमानी नंदवाना
हाइलाइट्स
राजसमंद की पार्षद हिमानी नंदवाना ने एम्बुलेंस सेवा शुरू की.महिलाओं और बुजुर्गों को समय पर अस्पताल पहुंचाने का उद्देश्य.65 वर्षीय राधा देवी को अब पड़ोसियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
राजसमंद. जब भी कोई आपातकालीन स्थिति आती है, तो सबसे ज्यादा तकलीफ उन लोगों को होती है, जिनके पास साधन सीमित होते हैं. खासकर महिलाएं, जो कई बार अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज कर देती हैं क्योंकि उन्हें अस्पताल तक पहुंचने का साधन नहीं मिलता. होली पर राजसमंद की पार्षद हिमानी नंदवाना ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने न केवल महिलाओं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के दिलों को छू लिया.
हिमानी नंदवाना, जो खुद समाज सेवा में सक्रिय रही हैं, उन्होंने यह कदम यूं ही नहीं उठाया. कुछ महीने पहले, जब उन्होंने अपने वार्ड में एक गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी दिक्कत होते देखी, तो उनके मन में यह विचार आया. वह महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, लेकिन समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण उसे काफी तकलीफ उठानी पड़ी. हिमानी ने उसी दिन ठान लिया कि अब उनके क्षेत्र की किसी भी महिला को ऐसी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- मछली से भी तगड़ा है छत्तीसगढ़ का ये सुपरफूड, कूट-कूट के भरा है फाइबर, प्रोटीन, विटामिन! नॉनवेज का आता है स्वाद
जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरणहिमानी ने अपने निजी फंड से एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इस सेवा का उद्देश्य यह है कि कोई भी जरूरतमंद, खासकर महिलाएं और बुजुर्ग, समय पर अस्पताल पहुंच सके.
महिलाएं मजबूत होंगी, तो समाज मजबूत होगाहिमानी नंदवाना ने गर्व के साथ कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि ठोस कदम उठाने की जरूरत है. अगर एक महिला को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिलती है, तो वह अपने परिवार और समाज को भी मजबूत करती है. यह एंबुलेंस सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि उन महिलाओं के लिए एक सुरक्षा कवच है, जो स्वास्थ्य सेवाओं से दूर हैं. इस पहल से सबसे ज्यादा राहत उन महिलाओं को मिली, जो स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में अब तक अपनी तकलीफों को चुपचाप सहन कर रही थीं. 65 वर्षीय राधा देवी, जो घुटनों के दर्द से परेशान हैं, उन्होंने कहा कि अब मुझे डॉक्टर के पास जाने के लिए पड़ोसियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. यह एंबुलेंस हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 12:13 IST
homerajasthan
गर्भवती महिला को देखा परेशान, तो एक महिला ने महिलाओं के लिए बढ़ाया मदद का हाथ