सगाई में बाप ने चढ़ाए पूरे इक्कीस लाख कैश, थाली देख दूल्हे ने किया ऐसा काम, फफक-फफक कर रो पड़ा पिता

Last Updated:February 26, 2025, 14:17 IST
राजस्थान के जयपुर में एक ऐसी सगाई हुई, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. सगाई में दहेज़ के इक्कीस लाख कैश देख दूल्हे ने जो किया, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
सगाई के बाद दहेज़ का सारा सामान दूल्हे ने वापस भिजवा दिया (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में शादियां परिवार के लिए इज्जत का सवाल बन जाती है. खासकर बेटी के घरवालों के लिए शादी काफी प्रेशर वाला इवेंट हो जाता है. पहले अपनी बेटी के लिए अच्छा घर ढूंढने का प्रेशर और उसके बाद समाज को कहीं शादी में कोई कमी ना दिख जाए, इस बात का प्रेशर. हर बाप शादी में अपनी औकात से बाहर ही जाकर खर्च करता है. इसके बाद भी कई बार बेटी को अच्छा घर नहीं मिल पाता है.
लगभग हर पिता अपनी बेटी की शादी में आशीर्वाद के रुप में उसकी जरुरत की सारी चीजें देता है. इसे आप दहेज़ के नाम से भी जानते हैं. जहां कुछ परिवार अपनी मर्जी से दहेज़ देते हैं तो कई के ऊपर इसके लिए दवाब बनाया जाता है. जयपुर में हाल में हुई एक सगाई में पिता ने अपनी जिंदगी की सारी जमापूंजी को कैश में बदलकर होने वाले दामाद के सामने रख दिया. लेकिन इसके बाद दामाद ने जो किया, उसने सभी का दिल जीत लिया.
तीन मार्च को है शादीये घटना हुई जयपुर के जामड़ोली थाना के थानाधिकारी के बेटे की सगाई में. दरअसल, थानाधिकारी सतीश भरद्वाज के बेटे गौरव शर्मा, जो भरतपुर के रहने वाले हैं, उसकी सगाई रविवार को थी. दुल्हन जयपुर की ही रहने वाली है. दुल्हन के पिता ने सगाई में दहेज़ का सारा सामान, जिसमें बर्तन, गहने, सोना-चांदी शामिल है, सब चढ़ाया. इसके अलावा दुल्हन के पिता ने थाली में इक्कीस लाख कैश लेकर दामाद को दिया. लेकिन दामाद ने थाली देखते ही उसे लौटा दिया. थाली से सिर्फ शगुन का सिक्का और नारियल उठाकर दूल्हे ने मिसाल पेश कर दी.
भावुक हो गया दुल्हन का पिताना सिर्फ दूल्हे ने कैश लौटाया बल्कि सगाई के बाद दहेज का सारा सामान भी लौटा दिया. दूल्हे के मुताबिक, उसे सिर्फ दुल्हन चाहिए. इस घटना से बाराती और घराती दोनों ही हैरान रह गए. जहां दुल्हन के पिता को अपने दामाद पर गर्व महसूस हुआ वहीं दूल्हे के पिता ने भी इस फैसले पर सहमति जताई. बता दें कि राजस्थान में दहेज़ को लेकर प्रताड़ना की कई खबरें सामने आती हैं. ऐसे में इस तरह की खबरें वाकई समाज के लिए मिसाल हैं.
First Published :
February 26, 2025, 14:17 IST
homerajasthan
सगाई में बाप ने चढ़ाए पूरे इक्कीस लाख कैश, थाली देख दूल्हे ने किया ऐसा काम