गर्मी में मेहमानों ने खाई रबड़ी, पेट से आने लगी गुड़गुड़ की आवाजें, सीधे बाथरुम भागे लोग

इन दिनों राजस्थान के ज्यादातर इलाके भीषण गर्मी से तप रहे हैं. गर्मी का मौसम आते ही लोगों की तबियत खराब होने के मामले बढ़ जाते हैं. अस्पतालों में डिहाइड्रेशन से लेकर फ़ूड पॉइज़निंग के कई केसेस देखने को मिलते हैं. दरअसल, गर्मियीं में खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब हो जाती है. ऐसे में अगर इन्हें खा लिया जाए तो पेट गड़बड़ हो जाता है.
राजस्थान के दौसा में एक शादी के घर में फूड पॉइज़निंग का मामला सामने आया है. यहां एक-दो नहीं, शादी में शामिल होने आए ज्यादातर मेहमान का पेट खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया. हालत ऐसी हो गई कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए. बताया जा रहा है कि मेहमानों ने नाश्ते में रबड़ी खाई थी. इसे खाने के बाद ही सबकी हालत बिगड़ने लगी थी.
खराब हो चुकी थी रबड़ीगर्मी के इस सीजन में राजस्थान में शादियों की बहार पीपल पूर्णिमा पर देखने को मिली. इस दौरान हजारों शादियां संपन्न हुई. दौसा के लालसोट इलाके में आयोजित एक शादी समारोह के ज्यादातर गेस्ट अस्पताल में एडमिट हो गए. अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तर कम पड़ गए. बताया जा रहा है कि इन सबने नाश्ते में रबड़ी खाई थी. इसके बाद सबके पेट में दर्द होने लगा. तब सभी को अस्पताल में एडमिट करवाया गया.
उल्टी-दस्त से हुए त्रस्तमामला लालसोट के बिलौना कलां गांव का है. यहां शादी समारोह में रबड़ी खाने की वजह से मेहमानों की हालत खराब हो गई. ज्यादातर को उल्टियां और दस्त होने लगे. इसके बाद बाथरुम में भीड़ लग गई. तबियत खराब होने की वजह से सबको अस्पताल में एडमिट करवाया गया. मेहमानों को बगड़ी गांव के सीएचसी और लालसोट जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया. कुछ ही देर में अस्पताल के बेड फुल हो गए. घटना की जानकारी के बाद एक्सपर्ट्स ने रबड़ी का सैंपल लिया और अब जांच के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे की वजह का पता चल पाएगा.
Tags: Ajab Gajab, Food safety Act, Khabre jara hatke, Marriage news, Wedding story, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 11:29 IST