मकान के कीचन में किसी ने दी दस्तक, बर्तन गिरने पर पहुंचा बुजुर्ग देखते ही पांव तले खिसक गई जमीन

Last Updated:May 01, 2025, 14:52 IST
राजस्थान में आए दिन लेपर्ड हमले के मामले सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे जंगलों में खाने के लिए शिकार कम हो रहा है वैसे-वैसे ही ये आबादी बस्तियों की ओर कदम बढ़ा रही है. यही कारण है कि इंसान और लेपर्ड के संघर्ष में मौ…और पढ़ेंX
लेपर्ड को पकड़ने के बाद टीम
हाइलाइट्स
पाली जिले में घर में घुसी मादा लेपर्ड ने बुजुर्ग पर हमला किया.वन विभाग और जोधपुर रेस्क्यू टीम ने लेपर्ड को ट्रेंक्युलाइज कर पकड़ा.बुजुर्ग का कुशालपुरा हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया.
पाली. आप सोचिए अचानक से आपके घर के अंदर किसी की दस्तक हो और आप जब देखने जाए कि वह कौन है और आपके सामने कोई खूंखार जानवर आकर खड़ा हो जाए तो आपके पांव तले जमीन खिसक जाएगी. ऐसा ही देखने को मिला पाली जिले से सटे ब्यावर जिले के जैतारण तहसील के बेरा लावरड़ी के पास एक ढाणी में, जहां पर एक मकान के कमरे में जाकर लेपर्ड बैठ गया.
ऐसे में लोग डर के मारे घरों के बाहर आ गए. बाद में स्थानीय वन विभाग की टीम और जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. जिन्होंने ट्रेंक्युलाइज कर लेपर्ड को पकड़ा. तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई.
काफी मशक्कत के बाद काबू आया लेपर्डआपको बता दें कि लवाड़ी गांव की एक ढाणी में रात में एक मादा लेपर्ड घुस गई. उसको छुपने की कोई जगह नहीं मिली तो वहां एक कमरे में घुस गई. सुबह जब कमरे में बर्तनों के गिरने की आवाज आई तो पास एक बुजुर्ग अंदर देखने गया तो लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग जान बचाकर कमरे से बाहर आया. बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में काफी मशक्कत के बाद लेपर्ड को काबू किया जा सका. जिसका कुशालपुरा हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया. सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कसाना टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जोधपुर रेस्क्यू टीम को बुलाया. टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद किया. पैंथर को रेस्क्यू कर सेंदड़ा रेंज ऑफिस के हवाले कर दिया.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
homerajasthan
घर में किसी ने दी दस्तक, बर्तन गिरने पर पहुंचा बुजुर्ग तो देखते ही कांप उठा