In the last 5 years, more than 50 thousand jawans left the job | पिछले 5 साल में 50 हजार से ज्यादा जवानों ने छोड़ी नौकरी, 658 ने की आत्महत्या: सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

Indian Paramilitary: केंद्रीय पुलिस सुरक्षा बलों और असम राइफल्स में बीते पांच सालों में पचास हजार से ज्यादा जवानों ने या तो नौकरी छोड़ दी है या फिर रिटायर हो गए हैं।
देश की सुरक्षा में लगे जवान या तो लगातार नौकरी छोड़ रहे है या फिर आत्महत्या कर रहे हैं। जी हां ये बात हम नहीं कह रहे है। इस बात की गवाही केंद्र सरकार के दिए गए आंकड़े दे रहे है, जो सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दिए है। दरअसल, केंद्रीय पुलिस सुरक्षा बलों और असम राइफल्स में बीते पांच सालों में पचास हजार से ज्यादा जवानों ने या तो नौकरी छोड़ दी है या फिर रिटायर हो गए हैं। वहीं, 658 जवानों ने आत्महत्या कर ली।
कांग्रेस सांसद ने अर्द्धसैनिक बैलों को लेकर पूछा था सवाल
तमिलनाडु के विरुद्ध नगर सीट से सांसद मणिकम टैगोर ने अर्द्धसैनिक बलों के काम के हालात को लेकर सरकार से सवाल किया था। लोकसभा में सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने पूछा था कि क्या ये सही है कि बीते पांच सालों में अर्द्धसैनिक बलों के 50 हजार से ज्यादा जवानों ने नौकरी छोड़ दी है?
साथ ही अर्द्धसैनिक बलों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं की भी जानकारी मांगी गई थी। इसके लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि बीते पांच सालों में अर्द्धसैनिक बलों के 53,336 जवानों ने नौकरी या तो छोड़ दी है या फिर रिटायरमेंट ले लिया है।