In the month of Vaishakh, monsoon rains in the state, hail fell | वैशाख माह में प्रदेश में सावन सी झड़ी, चित्तौड़गढ़ में गिरे ओले, भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत
जयपुरPublished: Apr 27, 2023 09:10:16 pm
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चक्रवाती तंत्र को अरब सागर से नम हवाएं मिलने के कारण मौसम बदला है। प्रदेश में बदले मौसम ने वैशाख में सावन का अहसास करा दिया। उदयपुर में गुरुवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे से तेज बारिश शुरू हुई। एक मई तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। चित्तौड़गढ़ जिले के कई हिस्सों में चमकती रही। शाम चार बजे अंधड के साथ बरसात शुरू हुई। इस दौरान कुछ देर ओलावृष्टि भी हुई।
वैशाख माह में प्रदेश में सावन सी झड़ी, चित्तौड़गढ़ में गिरे ओले, भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत
जयपुर। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चक्रवाती तंत्र को अरब सागर से नम हवाएं मिलने के कारण मौसम बदला है। इस बदले मौसम का तेज हवा संग बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएगी। प्रदेश में बदले मौसम ने वैशाख में सावन का अहसास करा दिया। उदयपुर में गुरुवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे से तेज बारिश शुरू हुई। एक घंटे चली तेज बारिश में 19 मिलीमीटर पानी बरसा। शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। रात तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।