घी के नाम पर बड़ा धोखा! पाली में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, नामी ब्रांड के पैकेट में जहर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 15:40 IST
पाली पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब एक मकान में दबिश दी, तो वहां पर विभिन्न प्रकार की नामी ब्रांड के घी के पैकेट, रेपर और घी बनाने की मशीन को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.X
नकली घी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
हाइलाइट्स
पाली में नकली घी बनाने वाले मकान पर छापा मारा गया.सरस, नोवा, अमूल आदि ब्रांड के नकली घी और मशीनरी बरामद.एक युवक हिरासत में, पूछताछ जारी.
पाली:- आप अपने घर में जो घी लेकर आते हैं, वह असली है या फिर नकली, इसकी पहचान करना हर किसी के बस की बात नहीं है. मगर पाली शहर में एक ऐसा खुलासा हुआ है, उसने लोगों को और भी ज्यादा हैरत में डाल दिया है. पाली पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब एक मकान में दबिश दी, तो वहां पर विभिन्न प्रकार की नामी ब्रांड के घी के पैकेट, रेपर और घी बनाने की मशीन को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.
मिलावटी घी बनाने के शक में इन सभी को जब्त करने का काम पुलिस ने किया है. इस तरह की कार्यवाही के बाद हर कोई हैरत में है कि अब तक वह जो घी खा रहे हैं, क्या वह नकली तो नहीं है. सुमेरपुर के वीडी नगर में एक मकान में जब मिलावटी घी की सूचना मिली, तो पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया. साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
नकली घी बनाने की मिली थी शिकायत पाली में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मकान पर दबिश दी, जहां से उन्हें विभिन्न ब्रांड के घी के पैकेट, रेपर और घी बनाने की मशीनरी मिली. मिलावटी घी बनाने के शक में जब्त करने की कार्रवाई की. मौके से एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सुमेरपुर के वीडी नगर में एक मकान में मिलावटी घी बनाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे और कार्यवाही को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:- न जड़.. न पत्ती, फिर भी कई रोगों के लिए काल है ये पौधा, घर से भगाता बुरी शक्ति, इन बीमारियों में कारगर
इन नामी कंपनियों के मिले रेपर और पैकेट राठौड़ ने कहा कि जहां सरस, नोवा जैसे और भी कई ब्रांड के एक लीटर और आधा लीटर के पैकेट घी से भरे मिलें. काउंटिंग की, तो यहां 52 लीटर पैकिंग में सरस, 14 लीटर नोवा घी मिला. इसके साथ ही सरस, अमूल, नोवा, कृष्णा, गजानंद के खाली बॉक्स, रेपर, घी बनाने के काम आने वाली मशीनरी मिली. 64 लीटर घी व मशीनरी जब्त की. मिलावटी घी बनाकर दूसरे ब्रांड के नाम से बाजार में बेचकर मुनाफा कमाने के शक में मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग और सरस घी के प्रतिनिधियों को बुलाया, जिन्होंने मौके से करीब साढ़े 64 लीटर घी, विभिन्न ब्रांड के रेपर और मशीनरी जब्त की.
First Published :
February 18, 2025, 15:40 IST
homerajasthan
पाली में नकली घी का कारखाना पकड़ा, नामी ब्रांड के पैकेट में बिक रहामिलावटी माल