रिसोर्ट में हो रहा था जोरदार धूम धड़ाका, नशे में झूम रहे थे 150 लड़के लड़कियां, अचानक पहुंच गई पुलिस

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 16:19 IST
Jaipur News : जयपुर पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एक रिसॉर्ट में हो रही रेव पार्टी पर छापामारी करके वहां से 150 लड़के और लड़कियों को पकड़ा है. ये सभी नशे में धुत्त थे. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में शर…और पढ़ें
पुलिस ने 63 लड़के और लड़कियों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे.
हाइलाइट्स
जयपुर पुलिस ने रेव पार्टी में 150 लड़के-लड़कियों को पकड़ा.पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और स्मैक जब्त की.रिसॉर्ट संचालक और आयोजक गिरफ्तार.
हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर ग्रामीण इलाके में पुलिस ने एक रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने वहां से नशे की हालत में 150 से अधिक लड़के और लड़कियों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए लड़के और लड़कियों का कोटपा एक्ट के तहत चालान किया है. वहीं रिसॉर्ट संचालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. चंदवाजी में जयपुर ग्रामीण की स्पेशल पुलिस और आधा दर्जन थानों की पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को रिसॉर्ट में रेव पार्टी चल रही थी. वहां करीब डेढ़ सौ लड़के और लड़कियां मौजूद थे. पुलिस को वहां शराब की 17 बोतलें, बीयर की 506 बोतलें और 13.29 ग्राम स्मैक मिली. उनको जब्त कर लिया गया. पुलिस ने 63 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना लगाया. इसके साथ ही रिसॉर्ट संचालक और पार्टी ऑर्गेनाइजर को गिरफ्तार किया है.
पुलिसकर्मी सादा वर्दी में पार्टी में हुए शामिलयह रिसॉर्ट दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लबाना गांव में स्थित है. यहां स्टोरीज ऑर्गेनिक फॉर्म रिसॉर्ट में इस रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने निगरानी शुरू की. सादा वर्दी में पुलिसकर्मी पार्टी में शामिल हुए. फिर इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने छापा मारा. पुलिस की रेड से पार्टी में हड़कंप मच गया. नशे में धुत युवक-युवतियां इधर-उधर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
पुलिस जुटी है आरोपियों से पूछताछ मेंपुलिस ने रिसॉर्ट संचालक संजय लुहाड़िया (49) और रेव पार्टी के आयोजक हर्षवर्धन कुमार सैनी (30) को गिरफ्तार कर लिया. 63 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट में चालान काट कर छोड़ दिया गया. जबकि बाकी को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जयपुर में पुलिस इससे पहले भी रेव पार्टियों पर छापामारी कर चुकी है. इन पार्टियों से पुलिस को नशे का बड़ा जखीरा मिला था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 16:19 IST
homerajasthan
रिसोर्ट में हो रहा था जोरदार धूम धड़ाका, नशे में झूम रहे थे 150 लड़के लड़कियां