राहुल गांधी के अंदाज में सांसद ने पहले फाड़ा बिल, फिर सदन में करने लगी डांस, लोगों ने भी किया ज्वाइन
New Zealand MP Dance Video: विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तत्कालीन मनमोहन सरकार के एक बिल की कॉपी फाड़ने की घटना तो आपको याद ही होगी. कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड में देखने को मिला. इस बार सांसद ने न्यूजीलैंड के संसद भवन में गुरुवार को एक बिल फाड़ दिया. न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद हाना-राव्हीटी करियारीकी मैपी-क्लार्क आक्रामक अंदाज में बिल को फाड़ती हुई नजर आई. इसके बाद वो सदन के वेल में आ गई और पारंपरिक माओरी डांस भी किया. अब उनका डांस और बिल को फाड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
22 वर्षीय सांसद को पिछले साल भी संसद में अपने पहले भाषण के दौरान हाका (माओरी डांस) करते हुए देखा गया था. सांसद की हरकत के तुरंत बाद वेल में दो और सांसद उनके साथ डांस करते नजर आए. वहीं, गैलरी में मौजूद आम लोग भी उनके साथ शामिल हो गए. वो ऊपर डांस करते देखे गए. जिसके कारण स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया. माओरी सदस्यों ने स्वदेशी संधि बिल पर मतदान को बाधित करने के लिए हाका डांस किया. यह संधि ब्रिटिश और स्वदेशी माओरी जनजाति के बीच 184 साल पहले हुई थी.
यहा क्लिक कर देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला?ब्रिटिश क्राउन और 500 से अधिक माओरी प्रमुखों के बीच 1840 में पहली बार साइन की गई वेटांगी संधि बताती है कि दोनों पक्ष किस तरह न्यूजीलैंड में उस वक्त शासन करने के लिए सहमत हुए थे. आज के वक्त में भी उस संधी की इंटरप्रिटेशन यानी व्याख्यान के आधार पर कानून और नीतियां बनाई जाती हैं. न्यूजीलैंड में इस वक्त दक्षिणपंथी गठबंधन की सरकार है, जिसमें जूनियर पार्टनर के रूप में एसीटी न्यूजीलैंड पार्टी भी शामिल है. पिछले सप्ताह एसीटी वेटांगी संधि के नैरो यानी संकीर्ण व्याख्या को कानून में शामिल करने के लिए एक बिल लेकर आई थी.
न्यूजीलैंड में 20 प्रतिशत माओरी ट्राइबल्सजब सभी सांसद गुरुवार को इस बिल पर मतदान के लिए इकट्ठा हुए, तब ते पाटी माओरी के सांसद खड़े हुए और पारंपरिक हाका डांस शुरू कर दिया. यह न्यूजीलैंड की रग्बी टीम द्वारा प्रसिद्ध एक पारंपरिक माओरी डांस है. माओरी और उनके समर्थकों द्वारा इस बिल को देश के ट्राइबल्स के अधिकारों को कमज़ोर करने के रूप में देखा जा रहा है. न्यूजीलैंड की आबादी में 5.3 मिलियन यानी करीब 53 लाख है. माना जाता है कि इसमें 20 प्रतिशत आबादी माओरी ट्राइबल्स की है.
Tags: International news, New Zealand, World news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:24 IST