In this hospital of Rajasthan, gifts will be given to children born on Krishna Janmotsav, the festival of Janmashtami is going to be unique in this way.

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जोधपुर के उमेद हॉस्पिटल में जन्माष्टमी के दिन जन्म लेने वालों बच्चों के साथ एक अनूठे अंदाज में अलग सी थीम के साथ इस दिन को यादगार बनाया जाएगा. जन्माष्टमी जन्म का पर्व है, नारी के मातृत्व प्राप्ति का पर्व है, ईश्वर ने नारी को ही मातृत्व की शक्ति प्रदान की है. अतः ये जन्म के हर्ष के साथ-साथ नारी शक्ति के सम्मान का भी पर्व है. इसलिए इसी थीम पर इस महीने के 26 अगस्त को उम्मेद अस्पताल परिवार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मातृशक्ति सम्मान के रूप में मनाएगा. क्योंकि महाभारत काल में द्रौपदी के चीरहरण रोकने भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं अवतरित होकर नारी शक्ति के सम्मान का संदेश पूरी मानव जाति को दिया. आज इस युग में भी नारी का सम्मान खतरे में दिखाई दे रहा है और मातृशक्ति की सुरक्षा हेतु कृष्ण को अवतरित होना होगा.
इस तरह की अनूठी पहल के साथ ही जोधपुर के उम्मेद अस्पताल प्रशासन ने इस तरह का निर्णय लिया है. इसको अनूठे तरीके से मनाने के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि जन्माष्टमी की रात्रि को 12.00 बजे से प्रातः 8.00 ए.एम तक अस्पताल में जन्मे नवजात को अस्पताल की ओर से उपहार एवं ड्रेस वितरण भी किया जाएगा .
इस तरह मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्वइसी थीम पर उम्मेद अस्पताल की महिला कार्मिकों द्वारा इस महीने जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें श्रीकृष्ण के जन्म तक की विभिन्न झांकियां बनाई जाएगी. यही नहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जोधपुरवासियों को नारी सम्मान का सामाजिक संदेश भी दिया जाएगा और उम्मेद अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के बच्चों हेतु फैन्सी ड्रेस का कार्यक्रम अस्पताल के आडिटोरियम में रखा जाएगा और श्रीकृष्ण लीला पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी चिकित्सालय के आडिटोरियम में किया जाएगा. जन्माष्टमी की रात्रि को अस्पताल के कृष्ण मंदिर में श्रृंगार किया जाएगा और आरती का कार्यक्रम होगा.
इन लोगों के द्वारा की गई पहलइस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ0 अफजल हकीम, डॉ0 रिजवाना शाहीन आचार्य और विभागाध्यक्ष स्त्री और प्रसूति रोग विभाग, डॉ. मंजु बोहरा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ब्लड बैंक, डॉ0 कल्पना मेहता, आचार्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉ0 नीलम मीणा, आचार्य निश्चेतना विभाग, डॉ0 शशि व्यास, चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 कंचन राठौड़, चि.अ.प्रभारी सेन्ट्रल लैब, डॉ0 अंजु चौधरी, चि.अ. ब्लड बैंक, डॉ0 सुनिता कौशल, चिकित्सा अधिकार, रूकमणी रावल, नर्सिंग अधीक्षक, गजेन्द्र शेखावत, नर्सिंग आफिसर उपस्थित हुए एवं यह विचार विमर्श किया गया.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Sri Krishna Janmashtami
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:36 IST