इस स्कूल में 30 सितंबर तक मिलेगा 11वीं में प्रवेश, टॉपर्स को मिलेंगे विशेष पुरस्कार

नागौर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के द्वारा 10वीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 11वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए सामान्य स्कूल में प्रवेश का मौका दिया गया है. स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.अब स्टेट ओपन से दसवीं पास करने वाले छात्र सामान्य स्कूलों में पढ़ने के लिए 30 सितंबर तक अपना आवेदन कर सकते है.
आपको बता दे कि स्टेट ओपन का परिणाम 10 सितंबर को आया था.वर्ष दसवीं कक्षा के 66271 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें 80.33% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सामान्य स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी. ऐसे में अनेक संस्था प्रधान ओपन स्कूल से दसवीं पास आउंट विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे थे. निदेशक की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद अब इन विद्यार्थियों को सामान्य स्कूलों की 11वीं कक्षा में प्रवेश मिल पाएगा.
हर साल में एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देते हैं एग्जामआपको बता दें कि हर साल एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल होते हैं. स्टेट ओपन स्कूल से दसवीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को एकलव्य और मीरा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. पहला स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 21 हजार और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को 11 हजार की नकद राशि दी जाती है.
टॉपर्स को दी जाएगी पुरस्कार राशिराजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परिणाम घोषित करने के बाद शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाले महिला और पुरुष को 21 हजार और 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी. वहीं जिला स्तर पर भी पहला स्थान हासिल करने वाले महिला और पुरुष को 11 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 13:30 IST