गर्मी की छुट्टियों में बड़ी खुशखबरी! उदयपुर से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल

निशा राठौड़/उदयपुर- यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की अवधि में विस्तार कर चार अतिरिक्त ट्रिप जोड़ने का निर्णय लिया है. यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने दी.
नई संचालन तिथियां और समय सारणीगाड़ी संख्या 09623 (उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन) अब 6 मई से 27 मई 2025 तक हर मंगलवार को कुल चार ट्रिप के रूप में संचालित की जाएगी. यह ट्रेन उदयपुर सिटी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 11:10 बजे जयपुर पहुंचेगी और 11:20 बजे वहां से चलकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 09624 (फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन) 8 मई से 29 मई 2025 तक हर गुरुवार को फारबिसगंज से सुबह 9 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 2:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और वहां से 3:05 बजे रवाना होकर शनिवार रात 12:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
यात्रियों को मिलेगा गर्मियों में सफर का अतिरिक्त विकल्परेलवे के अनुसार, यह विशेष ट्रेन सेवा यात्रियों को गर्मी की छुट्टियों और विशेष अवसरों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा के लिए अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी, जिससे भीड़-भाड़ कम होगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक हो सकेगी.
मार्ग और स्टेशनों पर ठहरावइस ट्रेन के मार्ग में प्रमुख स्टेशनों जैसेराणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, इटावा, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय नगर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट सहित कुल 30+ स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
यात्रियों के लिए कोचों की व्यवस्थाइस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं.
1 सेकंड एसी
3 थर्ड एसी
1 थर्ड एसी इकोनॉमी
5 स्लीपर
4 सामान्य श्रेणी
1 पॉवरकार
1 गार्ड कोच
राजस्थान-बिहार रेल यातायात होगा और सुलभइस सेवा विस्तार से राजस्थान और बिहार के बीच रेल कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत और सुलभ बनाया गया है. रेलवे की यह पहल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए की गई है.