भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए समय में बदलाव, ये है नई टाइमिंग

Last Updated:April 21, 2025, 15:11 IST
दौसा जिले में भीषण गर्मी के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है. अब स्कूल सुबह 7.30 से 11 बजे तक और आंगनबाड़ी केंद्र 7.30 से 10.30 बजे तक संचालित होंगे.
फाइल फोटो
हाइलाइट्स
दौसा में स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 11.00 बजे तक किया गया.आंगनबाड़ी केंद्रों का समय सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक किया गया.पोषाहार और दूध 10:30 बजे से पहले दिया जाएगा.
दौसा. जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए समय में बदलाव किया गया है. जिससे बच्चों को तेज धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) इंदिरा गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए बताया कि दौसा जिले में भीषण गर्मी से उत्पन्न स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में संचालित राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का 21 से 30 अप्रैल तक विद्यालय समय सुबह 7.30 बजे से 11.00 बजे तक किया गया है.
पोषाहार और दूध 10:30 बजे से पहले देना होगासरकारी विद्यालयों में मिड-डे मील संचालन वाले विद्यालयों में मिड डे मील भोजन और दूध पिलाने की व्यवस्था प्रातः 10.30 बजे से पूर्व की जाएगी. विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों अपने निर्धारित पूर्ववृत्त विभागीय समय अनुसार विद्यालय में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समय 7.30 से 10.30 बजे कियामहिला और बाल विकास विभाग के उपनिदेशक तेजप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में तेज गर्मी के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 साल आयु वर्ग के बच्चों के हीटवेव से सुरक्षा के लिए समय में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय 21 अप्रैल से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के स्थान पर आगामी आदेशों तक प्रातः 7.30 बजे से 10.30 बजे तक किया गया है. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका निर्धारित शेष समय में पोषण ट्रैकर से संबंधित कार्य को संपादित करेंगी.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 15:11 IST
homerajasthan
गर्मी को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए समय में बदलाव