National
Incarnation day of Jain saint Sunil Sagar celebrated with enthusiasm | उल्लास से मनाया जैन संत सुनील सागर का अवतरण दिवस

नई दिल्लीPublished: Oct 07, 2023 09:40:59 pm
– ऋषभ विहार दिगम्बर जैन मंदिर में पहुंचे देशभर से श्रद्धालु
उल्लास से मनाया जैन संत सुनील सागर का अवतरण दिवस
नई दिल्ली। प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत आचार्य सुनील सागर महाराज का 47वां अवतरण दिवस शनिवार को उल्लास के साथ मनाया गया। यहां ऋषभ विहार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर व सभा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से पहुंचाए श्रद्धालुओं ने शिरकत की।