Health

Elon Musk Blindsight Neuralink Brain Chip: बिना आंख के भी लोग देख सकेंगे दुनिया

Last Updated:January 03, 2026, 20:18 IST

Blindsight Neuralink Brain Chip: एलन मस्क की अमेरिकी न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक एक ऐसे ब्रेन इम्प्लांट पर काम कर रही है, जो नेत्रहीन लोगों को देखने की क्षमता दे सकता है. इस तकनीक का नाम है ब्लाइडसाइट. कंपनी 2026 में इंसान पर इसका पहला टेस्ट कर सकती है.एलन मस्क करने जा रहे नए युग का निर्माण, बिना आंख के भी लोग देख सकेंगे दुनिया

क्या बिना आंखों के भी देखा जा सकता है? यह सवाल अब हकीकत के करीब पहुंच रहा है. एलन मस्क की अमेरिकी न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक एक ऐसे ब्रेन इम्प्लांट पर काम कर रही है, जो नेत्रहीन लोगों को देखने की क्षमता दे सकता है. इस तकनीक का नाम है ब्लाइडसाइट.

कंपनी 2026 में इंसान पर इसका पहला टेस्ट कर सकती है. सितंबर 2024 में ब्लाइडसाइट को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से ब्रेकथ्रू डिवाइस का दर्जा मिला. यह दर्जा उन उपकरणों को दिया जाता है, जो गंभीर या जानलेवा बीमारियों के इलाज में उम्मीद दिखाते हैं.

बंदरों पर सफल रहा टेस्ट एलन मस्क ने मार्च 2025 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया था कि Blindsight इम्प्लांट बंदरों में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसकी तस्वीरों की गुणवत्ता कम होगी, लेकिन भविष्य में यह सामान्य इंसानी आंखों से भी बेहतर हो सकती है. मस्क के अनुसार, 2026 की शुरुआत तक पूरी तरह अंधे लोगों में इसका पहला इम्प्लांट लगाया जा सकता है, जिससे उन्हें सीमित ही सही, लेकिन देखने की क्षमता मिल सके.

Neuralink will start high-volume production of brain-computer interface devices and move to a streamlined, almost entirely automated surgical procedure in 2026.

Device threads will go through the dura, without the need to remove it. This is a big deal. https://t.co/nfNmtFHKsp

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj