दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी लिए 5 फेरे, छठे में बजा युवक का फोन, सातवें में तोड़ दी शादी

Last Updated:May 13, 2025, 14:44 IST
करौली में एक शख्स ने पांच फेरों के बाद छठे में शादी तोड़ दी. इस घटना के बाद लड़की वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया.
सातवें फेरे से दूल्हे ने कर दिया साफ इंकार (इमेज- सांकेतिक)
हाइलाइट्स
दूल्हे ने छठे फेरे में शादी तोड़ीलड़की वालों ने दूल्हे और परिजनों को बंधक बनायापंचायत में 50 लाख लौटाने पर सहमति बनी
इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. इसी के साथ कई मामले सामने आ रहे हैं जहां शादी होते-होते कैंसिल हो जा रही है. कहीं दूल्हे को आखिरी समय में और अधिक दहेज़ चाहिए होता है तो कहीं दुल्हन शादी से ठीक पहले ही मंडप छोड़ कर भाग जाती है. अब राजस्थान के करौली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद सभी हैरत में हैं. यहां दूल्हे ने पांच फेरे लेने के बाद छठे में शादी तोड़ दी.
मामला करौली से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां चल रहे एक शादी समारोह में फेरे हो रहे थे. दूल्हा और दुल्हन ने पांच फेरे ले लिए थे. छठे में ही दूल्हे का फोन बजा. दूल्हे ने कॉल रिसीव किया. इसके बाद सातवें फेरे से इंकार कर दिया. लड़की पक्ष का कहना है कि लड़के की प्रेमिका का कॉल आया था, जिससे बात करने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया.
सब कुछ ठीक था लेकिनजानकारी के मुताबिक, शनिवार को नादौती उपखण्ड में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. जयमाला के बाद शादी की बाकी रस्में चल रही थी. पंडित जी ने फेरों के लिए दूल्हा और दुल्हन को खड़ा होने के लिए कहा. दोनों ने मंत्रों के साथ पांच फेरे पूरे किये. इसके बाद छठे में दूल्हे का कॉल आया. दूल्हे ने फोन पर बातचीत करने के बाद सातवें फेरे से इंकार करते हुए सेहरा उतार दिया. इस घटना से दुल्हन तो हक्की-बक्की ही रह गई.
बुला ली पुलिसदूल्हे द्वारा सातवें फेरे से इंकार और शादी ना करने की बाद कहे जाने पर दूल्हे के परिजन भी हैरान रह गए. इसके बाद लड़की वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने लड़के वालों को बंधक बना लिया. साथ ही मौके पर पुलिस को भी बुला लिया गया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने खुद ही मामले का निपटारा करने की बात कहकर पुलिस को लौटा दिया. मामला पंचायत में गया तो वहां दुल्हन पक्ष द्वारा दिए गए पचास लाख लौटाने की बात पर सहमति बनी. इसके बाद ही शादी में खर्च किया गया सारा पैसा लड़की वालों को लौटा दिया गया.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी लिए 5 फेरे, छठे में बजा युवक का फोन, तोड़ दी शादी