IND vs BAN: टीम मैनेजमेंट पर भड़के गावस्कर, विराट को लेकर बोले- उसके 9000 रन हैं फिर…
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. टीम ने पहले टेस्ट की तरह इसमें भी एक आसान सी जीत हासिल की. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत को भेजा गया था. सुनील गावस्कर इस फैसले से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने इसपर बयान दिया.
ऐसा अनुमान लगाया गया था कि भारत लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन चाहता है. इसीलिए उन्होंने ऋषभ पंत को विराट कोहली से पहले भेजा था. लेकिन सुनील गावस्कर इस फैसले से खुश नजर नहीं आए. सुनील गावस्कर ने इस फैसले के बाद कॉमेंट्री के दौरान कहा कि आप एक ऐसे खिलाड़ी पर चर्चा कर रहे हो जिसके टेस्ट क्रिकेट में करीब 9 हजार रन हैं.
आर अश्विन ने कर ली मुथैया मुरलीधरन की बराबरी, एक सीरीज और, फिर रच देंगे इतिहास?
बता दें कि विराट कोहली दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. वह अर्धशतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए थे. वहीं, ऋषभ पंत ने खराब बल्लेबाजी की थी. वह 11 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. उन्होंने अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी.
फिलहाल कोहली ने 27012 इंटरनेशनल रन बनाए हैं, जिनमें से 8870 टेस्ट में, 13,906 वनडे में और 4188 टी20 में बनाए हैं. देखना होगा कि आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया विराट कोहली को किस नंबर पर खिलाती है. या फिर ये देखना होगा कि क्या पंत ही कोहली से पहले बैटिंग करेंगे.
Tags: Rishabh Pant, Sunil gavaskar, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 16:25 IST