Ind vs Ban: रिंकू सिंह ने ठोका अर्धशतक, नीतीश रेड्डी ने भी लगाई फिफ्टी
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 221 रन बनाए. भारत के लिए रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 20 ओवर में 222 रन बनाने होंगे.
ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सस्ते में आउट हो गए. सैमसन ने 7 गेंदों में 10 तो वहीं, अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी मैच में नहीं चला. वो मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर नजमुल हौसेन शंतो को कैच दे बैठे. इसके बाद रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
नीतिश रेड्डी ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में कुल 4 चौके और 7 छक्के लगाया. यह उनके करियर का पहला टी20 अर्धशतक है. नीतिश ने पिछले टी20 मुकाबले में ही भारत के लिए डेब्यू किया था. उनके साथ रिंकू सिंह ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. रिंकू ने इस मुकाबले में 29 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. अंत में हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की बल्लेबाजी करे हुए 19 गेंदों में 32 रन ठोके. बांग्लादेश की ओर से राशिद हौसेन ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, मुस्तफिजुर, तंजीम और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
अगर भारत जीता तो सीरीज पर जमाएगा कब्जाअगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत जाती है तो वह टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी. भारत ने पहले टी20 में भी बांग्लादेश के बुरी तरह हराया था. टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश की टी20 सीरीज में भी हार होगी. अगला यानी आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 20:38 IST