IND vs BAN: सेलेक्टर्स ने काटा 4 खिलाड़ियों का पत्ता, टीम में नहीं दिया मौका, एक तो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हुआ बाहर

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सीरीज में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 19 सितंबर से टेस्ट मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने कुल 4 खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया है. लिस्ट में एक ऐसा खिलाड़ी है जो रन बनाने के बावजूद टीम से बाहर हो गया.
देवदत्त पडिक्कल ने 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और 103 गेंदों पर 65 रन बनाए. टेस्ट डेब्यू में पचास रन बनाने के बावजूद वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, उन्हें सीरीज में सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था. वह पहली पारी में विकेट लेने से से चूक गए, लेकिन दूसरी पारी में एक इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने में सफल रहे थे. मुकेश बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
रजत पाटीदार ने विजाग में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने तीन मैच खेले. जिसमें उन्होंने कुल 63 रन बनाए. चोट के कारण वह पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला.
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खेल थे. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहे. केएस ने 9 फरवरी 2023 को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 12:16 IST