World
Earthquake of magnitude 4.5 jolts Pakistan | पाकिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.5 तीव्रता

नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 02:25:55 pm
Earthquake In Pakistan: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में हो रहा इजाफा किसी से छिपा नहीं है। आज पाकिस्तान में भूकंप का मामला सामने आया है।
Earthquake in Pakistan
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में हो रहा इजाफा जगजाहिर है और किसी से भी छिपा नहीं है। दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है। एक दिन में एक से ज़्यादा भूकप आ रहे हैं और वो भी अलग-अलग जगह। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया मामला जुड़ गया है। यह भूकंप पाकिस्तान (Pakistan) में आया। आज पाकिस्तान में मुजफ्फराबाद से 70 किलोमीटर नॉर्थर्न नॉर्थईस्ट में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। पाकिस्तान में भूकंप भारतीय समयानुसार आज, मंगलवार, 26 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर आया।