IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे बुम-बुम बुमराह और KL राहुल, टीम इंडिया में एक नाम चौंकाने वाला
रांची. भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में विश्राम दिया गया है, जबकि ‘क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशियों)’ चोट से उबर रहे लोकेश राहुल की भी टीम में वापसी नहीं हुई है. पांच मैचों की इस श्रृंखला में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम तीन मैचों में 17 विकेट है. उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलायी थी. भारत इस श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे हैं.
बुमराह को आराम देने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पहले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 80.5 ओवर गेंदबाजी की है. गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के तौर पर भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया था. उन्होंने राजकोट टेस्ट में टीम में वापसी की थी. सिराज ने इस टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटके थे. भारतीय टीम ने इस मैच को 434 रन से अपने नाम किया था.
भारतीय टीम रांची में श्रृंखला जीतने के लिए अच्छी स्थिति में है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो घरेलू टीम को सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए बुमराह की सेवाओं की काफी जरूरत होगी. दूसरी ओर, राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. श्रृंखला के पहले मैच में राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. वह इसके बाद चोट कारण अगले दो मैच नहीं खेल सके और अब चौथे टेस्ट मैच में भी वे टीम का हिस्सा नहीं हैं.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
.
Tags: India Vs England, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 22:54 IST