IND vs NZ Champions Trophy Final: फलौदी सट्टा बाजार ने जता दिया अपना अनुमान, जानें किसका का पलड़ा है भारी?

Last Updated:March 09, 2025, 13:50 IST
Ind vs Nz Final : चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मकामुकाबला होने जा रहा है. इस मैच को लेकर राजस्थान के फलौदी बाजार में हलचल हो रही है. जानें फलौदी सट्टा बाजार ने आज के मैच को लेकर क्य…और पढ़ें
फलौदी सट्टा बाजार ने भारतीय टीम को मजबूत बताया है.
हाइलाइट्स
भारत-न्यूजीलैंड चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल आजफलौदी सट्टा बाजार ने भारत को मजबूत बतायासट्टा लगाना कानूनी रूप से अवैध है
जोधपुर. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. भारत की जीत के लिए देशभर में जगह-जगह प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है. भारतीय टीम की परफोर्मेंस देखकर भारतीय क्रिकेट प्रेमी दावा कर रहे हैं कि ‘चैम्पियंस ट्रॉफी तो हमारी ही है’. इस बीच मैच से पहले फलौदी के सट्टा बाजार ने भी अपना अनुमान जता दिया है. फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार आज भी भारत का पलड़ा भारी है.
मैच से पहले फलौदी सट्टा बाजार में भारत की टीम को मजबूत बताया गया है. भारत की जीत पर 44-45 पैसे के भाव खोले गए हैं. यानी भारत की जीत पर एक लाख पर 44 हजार मिल रहे हैं और हारने पर एक लाख रुपये. वहीं न्यूजीलैंड की जीत पर एक लाख के 45 हजार पर मिल रहे हैं और हारने पर एक लाख रुपये. सट्टा बाजार के जानकारों के अनुसार भारत की स्थिति मजबूत है.
जूता हवा में उछालने के बाद सीधा गिरेगा या उल्टा? कभी फलौदी में इस बात पर भी लगता था सट्टा, जानें पूरा इतिहास
भारतीय टीम को बताया मजबूतफलौदी सट्टा बाजार ने इससे पहले इसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की जीत पर 35-40 पैसे के भाव जारी किए थे. उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया था. वहीं भारत-आस्ट्रेलिया मैच में भारत की जीत पर 57-58 पैसे के भाव खोले गए थे. उस मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया था. आज फिर फलौदी सट्टा बाजार ने भारत को न्यूजीलैंड से डेढ़ गुणा ज्यादा मजबूत माना है.
सट्टा लगाना कानूनी तौर पर अवैध हैसट्टा लगाना कानूनी तौर पर अवैध है. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों और आमजन फलौदी सट्टा बाजार पर नजरे गड़ाए हुए है. क्रिकेट मैचों पर देशभर में सटोरये सक्रिय हो जाते हैं. उन पर नजरें रखने के लिए पुलिस अपनी मुस्तैदी बढ़ा देती है. आए दिए सट्टे के काले कारोबार खुलासा होता रहता है. आज भी राजस्थान में पुलिस सटोरियो की गतिविधियों पर नजरें गड़ाए हुए है.
(डिस्क्लेमर: सट्टा लगाना कानूनी रूप से अवैध है. न्यूज18 इसका समर्थन नहीं करता है. )
Location :
Phalodi,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 13:50 IST
homerajasthan
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: फलौदी सट्टा बाजार ने जता दिया अपना अनुमान, जानें सबकुछ