Sports

IND vs SA 2nd Test match start time: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट आधे घंटे पहले होगा शुरू, लंच से पहले टी ब्रेक

Last Updated:November 20, 2025, 21:22 IST

IND vs SA 2nd Test match start time: भारतीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच 30 रन से हारने के बाद दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने उतरेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट आधे घंटे पहले होगा शुरू, लंच से पहले टी ब्रेकइंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा.

नई दिल्ली. पहले टेस्ट मैच में चौंकाने वाली हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 30 रन से हराकर 15 साल बाद इंडिया में टेस्ट मैच जीती थी. टीम इंडिया 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रन पर ढेर हो गई थी. मेहमान टीम के स्पिनर साइमन हार्मर ने अकेले 20 में 8 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहत नहस कर दिया था. भारतीय टीम शनिवार से दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना गुवाहाटी में करेगी. बारसापारा स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच आधे घंटे पहले खेला जाएगा.भारत इस दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1से ड्रॉ करा सकता है.

भारतीय टीम अगर दूसरा टेस्ट भी हार जाती है तो, यह दूसरी बार होगा जब प्रोटियाज टीम भारत को उसके घर में 2-0 से हराकर सीरीज जीत जाएगी. साल 2000 में हैंसी क्रोनिए की लीडरशिप वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 2-0 से हराया था. यह कप्तान के तौर पर सचिन तेंदुलकर की आखिरी सीरीज थी.

इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा.

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट सुबह 9 बजे से खेला जाएगा  

इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वेन्यू पर यह पहला टेस्ट मैच होगा. गुवाहाटी में जल्दी सूर्योदय और सूर्यास्त होने की वजह से मैच सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. इंडिया में टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं. टी ब्रेक जल्दी लेने का कारण यह है कि गुवाहाटी में सूरज जल्दी डूब जाता है और मैच भी जल्दी शुरू हो जाता है. यह पहली बार होगा जब टी के सेशन को बदलने का फैसला किया गया है. क्योंकि इससे मैदान पर एक्स्ट्रा गेम टाइम मिलने के लिए समय बचेगा.

कप्तान गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन होगा शामिलअगर शुभमन गिल फिट नहीं हुए तो इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? शुभमन गिल को पहले टेस्ट की पहली इनिंग में गर्दन में दिक्कत हुई और वह इंडिया के चेज में बैटिंग नहीं कर पाए. ऋषभ पंत इंडिया के टेस्ट में उप कप्तान हैं. और अगर गिल दूसरा गेम मिस करते हैं तो वह टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करेंगे. पंत ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंडिया की कप्तानी की है. वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स को लीड करते हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 20, 2025, 21:21 IST

homecricket

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट आधे घंटे पहले होगा शुरू, लंच से पहले टी ब्रेक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj