IND vs SA 3rd ODI Live Score: डिकॉक ने ठोकी फिफ्टी, साउथ अफ्रीका की पारी संभली, भारत को विकेट की तलाश

India vs South Africa 3rd ODI Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की ODI सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने लगातार 20 वनडे में टॉस गंवाने के बाद आज आखिरकार टॉस जीता. इस सीरीज डिसाइडर मुकाबले के लिए मेजबान टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला है. वहीं, साउथ अफ्रीका में दो चेंज हुए हैं. चोटिल नांद्रे बर्गर और टोनी डि जॉर्जी की जगह रेयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को शामिल किया गया है. सीरीज 1-1 से बराबर है, ऐसे में दोनों टीमें आज जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. टीम इंडिया की बड़ी उम्मीद रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं, जिन पर एक बार फिर मुकाबला जिताने का दारोमदार है.
भारत की प्लेइंग-11यशवी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
December 6, 202514:32 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Score: डिकॉक कर रहे अटैक, साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार
डिकॉक ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद अटैक करना शुरू कर दिया है. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर को दो छक्के और एक चौका लगाकर बड़ा बनाया. पारी के इस 11वें ओवर में कृष्णा ने 18 रन दिए. दूसरी ओर तेम्बा बावुमा भी जम चुके हैं. भारत को दूसरे विकेट जरूरत है. साउथ अफ्रीका ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. डिकॉक 39 और बावुमा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 65 रन की साझेदारी हो चुकी है.
December 6, 202514:05 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका की धीमी शुरुआत, भारत को दूसरे विकेट की तलाश
नई गेंद से भारतीय गेंदबाज कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं, जिससे साउथ अफ्रीका की धीमी शुरुआत हुई है. 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 18/1 है. कप्तान तेम्बा बावुमा 8 रन और क्विंटन डिकॉक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को दूसरे विकेट की तलाश है.
December 6, 202513:39 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Score: टीम इंडिया की दमदार शुरुआत, पहले ही ओवर में मिला विकेट
मुकाबला शुरू हो चुका है और टीम इंडिया की शुरुआत दमदार हुई है. भारत के लिए पहला ही ओवर लेकर आर अर्शदीप सिंह ने 5वीं गेंद पर रेयान रिकेल्टन को चलता किया. रिकेल्टन चार गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
December 6, 202513:12 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: एक बदलाव के साथ खेलेगा भारत
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरने का फैसला किया है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को बाहर कर तिलक वर्मा की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है.
December 6, 202513:10 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Toss Update: केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगा भारत
टीम इंडिया ने आखिरकार 20 मौके गंवाने के बाद टॉस जीत लिया है. भारत ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से वनडे में टॉस नहीं जीता था. अब इस निर्णायक जंग में भारत के पक्ष में सिक्का गिरा. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
December 6, 202512:56 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: कोहली लगाएंगे शतकों की हैट्रिक?
कोहली इस सीरीज में लगातार दो सेंचुरी जड़ चुके हैं. अब वह डिसाइडर मैच में शतकों की हैट्रिक लगाने उतरेंगे. क्विंटन डिकॉक (vs भारत 2013) और बाबर आजम (vs वेस्टइंडीज 2016) तीन मैचों की सीरीज के तीनों वनडे में सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुके हैं. कोहली ने भी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लगातार तीन सेंचुरी बनाई थीं. अगर वह फिर ऐसा कर पाते हैं, तो वह वनडे इतिहास में दो बार लगातार तीन सेंचुरी बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
December 6, 202512:46 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: कुछ देर में टॉस के लिए आएंगे दोनों कप्तान
दोपहर 1.30 बजे इस मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी. इससे आधे घंटे पहले 1 बजे टॉस होगा. यानी अब से कुछ देर में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे. भारत पिछले 20 वनडे मुकाबलों से टॉस नहीं जीता है. ऐसे में आज फैंस को भी उम्मीद होगी कि भारत के टॉस हारने की यह स्ट्रीक आज खत्म हो जाए.
December 6, 202512:44 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: टॉस जीतने वाला कप्तान क्या चुनेगा?
रांची और रायपुर की तरह यहां भी टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. जो भी कप्तान टॉस जीतेगा उसे काफी फायदा होगा, क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के सामने भारी ओस से निपटने की चुनौती होगी.
December 6, 202512:30 IST
IND vs SA 3rd ODI Weather Report: कैसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम?
मुकाबला दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर होगा. मैच शुरू होने के समय विशाखापत्तनम का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. दिन के तापमान की बात करें तो वह 27 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मैच के दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट के पूरे मैच का लुत्फ उठाते नजर आएंगे.
December 6, 202511:49 IST
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: किसे मदद करेगी वाइजैग की पिच?
विशाखापत्तनम में पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहने की उम्मीद है. महिला वर्ल्ड कप के दौरान यह वेन्यू टूर्नामेंट की सबसे अच्छी बैटिंग पिचों में से एक था. ऐसे में आज ही यहां मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की संभावना है.
December 6, 202511:16 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: विशाखापत्तनम में कैसा है टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड?
विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत ने यहां 10 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 जीत मिली हैं. वहीं, दो बार हार का सामना करना पड़ा है. एक मुकाबला टाई रहा. हालांकि, अपने पिछले वनडे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें इस मैदान पर पहली बार वनडे मैच खेलेंगी.
December 6, 202511:14 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
December 6, 202511:13 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशवी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
December 6, 202511:13 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: वॉशिंगटन सुंदर को किया जाएगा बाहर?
वॉशिंगटन सुंदर नंबर 5 और 6 पर मिडिल ऑर्डर में अपने प्रमोशन को अभी तक सही साबित करने में नाकाम रहे हैं. रायपुर में कोहली और गायकवाड़ के शतकों के बाद उनसे भारतीय पारी को फिनिश करने की उम्मीद थी, लेकिन वह आठ गेंदों पर एक रन ही बना पाए. रांची में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे. सुंदर गेंद से भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में भारत इस निर्णायक मैच में सुंदर की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है. बता दें कि तिलक वर्मा जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
December 6, 202511:10 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: क्या भारत आखिरकार टॉस जीत पाएगा?
टॉस पर भी सभी की नजरें रहेंगी. सिक्का 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल से अब तक इस फॉर्मेट में भारत के पक्ष में नहीं गिरा है. भारत ने वनडे में लगातार 20 टॉस गंवाए हैं. ऐसे में देखना होगा कि आज इस मुकाबले का टॉस भारत जीतता है या हारने की स्ट्रीक और आगे बढ़ेगी.
December 6, 202511:08 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: रोहित-कोहली पर दारोमदार
भारत को सीरीज जीतनी है तो इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ी पारियां खेलनी होंगी. 41 सालों से कोई भी मेहमान टीम एक ही टूर पर भारत को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हराने में कामयाब नहीं हुई है. भारत को अगर यह शानदार रिकॉर्ड बनाए रखना है, तो टीम एफर्ट की जरूरत होगी.
December 6, 202511:05 IST
IND vs SA 3rd ODI Live Updates: क्या विशाखापत्तनम में सीरीज जीत पाएगा भारत?
नमस्ते! विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 1:30 बजे से होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के तीसरे वनडे के लिए हमारे लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.



