Rajasthan
सिर्फ रविवार को लगता है ये बाजार, मात्र 10 रुपए में मिलती है पेंट, शर्ट….

वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर में कपड़ों का एक ऐसा बाजार भी लगता है, जिसे सन्डे सस्ता बाजार के नाम से जाना जाता है. इस बाजार में 10 रुपए से लेकर 50 रुपए में पेंट, शर्ट सहित अन्य कपड़े मिल जाते हैं. (रवि पायक/भीलवाड़ा)