IND Wins Champions Trophy 2025 BHILWARA Public Celebration Photos Videos

Last Updated:March 10, 2025, 08:27 IST
Champion trophy india winner: भारत की जीत के साथ देशभर में लोग जश्न मनाने सड़कों पर निकल आए. इसका एक नजारा भीलवाड़ा में भी देखने को मिला जहां भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहा पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी …और पढ़ेंX
लोगों ने मनाया जमकर जश्न
हाइलाइट्स
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीती.फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.भीलवाड़ा में जीत का जश्न, मिठाई खिलाकर दी बधाई.
भीलवाड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी द्वारा दुबई में आयोजित हुई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. मैच के आखिरी समय में रवींद्र जडेजा ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. टीम इंडिया की जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल देखा जा रहा है.
इसका एक नजारा भीलवाड़ा में भी देखने को मिला जहां भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहा पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ इंडियन टीम की जीत का जश्न मनाया है. इस दौरान सूचना केंद्र चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ का भारी जमावड़ा लग गया. इस दौरान सूचना केंद्र चौराहे पर क्रिकेट के प्रेमी नाचते हुए एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे थे और देखते ही देखते पूरा सूचना केंद्र चौराहा लोगों की भीड़ से भर गया.
क्या बोले क्रिकेट प्रेमी?लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए क्रिकेट खेल प्रेमियों ने कहा कि बड़े लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग द्वारा आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत ने अपने नाम की है. इस पूरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में सभी खिलाड़ियों ने एकदम बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर यह जीत हासिल की है. एक तरह से यह काफी मुश्किल मुकाबला था लेकिन भारत ने जीत हासिल कर ली है, इसको लेकर हमें बहुत ही ज्यादा खुशी है और इसलिए हम सब सूचना केंद्र चौराहे पर जमा हुए हैं और आतिशबाजी करके एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत की खुशी मना रहे हैं.
पूरे शहर में निकला लोगों का काफिलाजैसे ही मैच के आखिरी समय में रविंद्र जडेजा ने चौका मारा उसके बाद से ही भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहा और सड़कों पर मोटरसाइकिल पर लोगों का काफिला निकलना शुरू हो गया और जयघोष के साथ सभी लोग एक जगह पर इकट्ठा हुए और ढोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की.
भारतीय टीम की जीत के लिए श्मशान में हुआ था हवनगौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के मैच से पहले भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मुक्तिधाम में स्थित भैरव बाबा मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए सहस्त्र धारा यज्ञ किया गया था मंदिर पुजारी रवि कुमार खटीक ने कहा कि भारतीय टीम की जीत के लिए हमने श्मशान में यज्ञ किया था और यह यज्ञ सफल हुआ है
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 08:17 IST
homecricket
एकदम बेहतरीन प्रदर्शन, रोहित सबसे बेस्ट कप्तान, आतिशबाजी से गूंज उठा भीलवाड़ा