राजस्थान में स्लीपर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 8 हजार बसें ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Last Updated:November 01, 2025, 08:16 IST
Rajasthan Bus Operator Strike: राजस्थान में स्लीपर बस संचालकों ने परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. शनिवार रात 12 बजे से शुरू हुई इस हड़ताल से 8 हजार से अधिक बसों का संचालन ठप हो गया है. जयपुर से रोजाना चलने वाली करीब 1000 स्लीपर बसें प्रभावित हैं, जिससे 40 हजार से अधिक यात्रियों को दिक्कत हो रही है. पूरे प्रदेश में लगभग साढ़े तीन लाख यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं.
राजस्थान में स्लीपर बसों का अनिश्चितकालील हड़ताल शुरू
आसिफ खान/ जयपुर. राजस्थान में स्लीपर बस संचालकों ने शनिवार आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. परिवहन विभाग की कार्रवाईयों के विरोध में यह हड़ताल बुलाई गई है, जिसके चलते प्रदेशभर में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जयपुर समेत पूरे राजस्थान में करीब 8 हजार से अधिक स्लीपर बसों का संचालन ठप हो गया है. जयपुर से प्रतिदिन लगभग 1000 स्लीपर बसें अलग-अलग जिलों और राज्यों के लिए रवाना होती हैं, जिनमें करीब 40 हजार यात्री यात्रा करते हैं.
पूरे प्रदेश में रोजाना लगभग साढ़े तीन लाख यात्रियों की आवाजाही इन बसों से होती है. हड़ताल के चलते अब इन सभी यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो रही है. बस ऑपरेटरों का कहना है कि परिवहन विभाग की ओर से लगातार कड़ी कार्रवाई और चालान किए जा रहे हैं. कई बसों के परमिट और रजिस्ट्रेशन को लेकर विभागीय सख्ती बढ़ा दी गई है, जिससे निजी स्लीपर बस मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
नियमों में राहत देने की मांग कर रहे ऑपरेटर
ऑपरेटरों ने मांग की है कि सरकार को नियमों में राहत देनी चाहिए और विभागीय कार्रवाई को तुरंत रोका जाए. हड़ताल के कारण जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, बीकानेर और अजमेर सहित सभी बड़े शहरों से स्लीपर बस सेवाएं ठप हो गई है. कई यात्रियों को बस अड्डों और सड़कों पर रातभर इंतजार करना पड़ा. यात्रियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के हड़ताल से उन्हें भारी असुविधा हुई है. इस बीच, राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है.
परिवहन विभाग ने हड़ताल को बताया अनुचित
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, लंबी दूरी के प्रमुख रूटों पर रोडवेज की बसें बढ़ाई जा रही है ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. परिवहन विभाग का कहना है कि हड़ताल अनुचित है और विभाग केवल कानूनी प्रावधानों का पालन कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों पर कार्रवाई जारी रहेगी.हालांकि, यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए सरकार जल्द ही बस संचालकों से वार्ता कर हड़ताल खत्म कराने की कोशिश कर सकती है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 08:16 IST
homerajasthan
रात 12 बजे से स्लीपर बसें बंद! जयपुर समेत पूरे प्रदेश में परिवहन व्यवस्था इप



