WhatsApp new feature incognito mode for Meta AI chatbot know how it works

Last Updated:October 01, 2025, 15:25 IST
WhatsApp जल्द Meta AI चैटबॉट के लिए Incognito Mode लॉन्च कर सकता है. इस मोड में यूज़र की चैट हिस्ट्री सेव नहीं होगी और डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. जानें कैसे काम करेगा यह नया फीचर और वॉइस चैट ऑप्शन.
WhatsApp पर नया फीचर आ रहा है.
वॉट्सऐप जल्द ही अपने Meta AI चैटबॉट के लिए एक नया फीचर Incognito Mode पेश कर सकता है. ये फीचर अभी Android बीटा वर्जन 2.25.28.1 में देखा गया है और फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. इसका मकसद यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बढ़ाना है. Incognito Mode को आप गूगल क्रोम के Incognito Mode या Safari के Private Browsing जैसा समझ सकते हैं. इसका मतलब ये है कि आप Meta AI से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आपकी चैट हिस्ट्री रिकॉर्ड नहीं होगी और डेटा सेव नहीं होगा.
अभी तक, जब आप Meta AI से चैट करते हैं, तो आपका डेटा सेव हो जाता है और इसका इस्तेमाल भविष्य में चैटबॉट के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने या उसे ट्रेन करने के लिए किया जा सकता है. लेकिन जब आप Incognito Mode का इस्तेमाल करेंगे, तो WhatsApp आपकी चैट का कोई रिकॉर्ड नहीं रखेगा और न ही आपके सवालों का इस्तेमाल किसी तरह के ट्रेनिंग या पर्सनलाइजेशन के लिए करेगा.
इसके अलावा, अगर आप चैट से बाहर निकलते हैं, तो आपके सारे सवाल और बातचीत अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इससे आप सेंसिटिव और निजी सवाल भी बिना किसी चिंता के पूछ सकते हैं.
WABetaInfo के मुताबिक जब यूज़र Incognito Mode ऑन करता है, तो WhatsApp एक नोटिफिकेशन दिखाएगा जिसमें कहा जाएगा कि ‘कोई पर्सनलाइजेशन नहीं, कोई हिस्ट्री नहीं और कोई मेमोरी नहीं’ होगी. ये फीचर यूज़र्स को उनके डेटा पर ज्यादा कंट्रोल देगा और उनकी प्राइवेसी सुरक्षित रखेगा. Incognito Mode को ऑन करने का ऑप्शन उसी मेनू में मिलेगा जहां आप अभी चैट शुरू करते हैं या पिछली चैट्स देख सकते हैं.
इस फीचर पर भी हो रहा है कामइसके अलावा WhatsApp Meta AI के लिए वॉइस चैट फीचर भी टेस्ट कर रहा है. कुछ बीटा यूज़र्स ने इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.21.21 में देखा है. इस फीचर में यूज़र Meta AI के साथ दो तरफा वॉइस चैट कर पाएंगे और इसे अपने हिसाब से पर्सनलाइज भी कर सकते हैं. यह फीचर यूज़र्स को बातचीत के नए और आसान तरीके देगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 01, 2025, 15:25 IST
hometech
WhatsApp में आ रहा है गूगल क्रोम वाला फीचर, चैटिंग होगी आसान, टेंशन हुई खत्म



