India ahead of America children’s internet safety Snap chat | Digital Well-Being Index: बच्चों की इंटरनेट-सेफ्टी पर नजर रखने में अमरीका से आगे इंडिया
जयपुरPublished: Feb 07, 2024 04:07:13 pm
स्नैपचैट डिजिटल वेल-बीइंग इंडेक्स में भारत का सर्वाधिक स्कोर, 60 प्रतिशत से अधिक भारतीय माता-पिता ऑनलाइन सुरक्षा उपायों को लेकर सबसे ज्यादा सजग हैं।
बात जब बच्चों या किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा (online safety) की हो तो अभिभावक की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण मानी जाती है। स्नैप इंक (स्नैपचैट) की नई रिपोर्ट के अनुसार, 60 प्रतिशत से अधिक भारतीय माता-पिता ऑनलाइन सुरक्षा उपायों को लेकर सबसे ज्यादा सजग हैं। स्नैपचैट की डिजिटल वेल-बीइंग इंडेक्स में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमरीका से ऊपर भारत है। यही नहीं, भारत लगातार दूसरे साल रैंकिंग में शीर्ष पर है। रिपोर्ट से पता चलता है कि कैसे भारतीय माता-पिता लगातार ऑनलाइन सुरक्षा जांच में लगे हुए हैं और ‘माता-पिता-किशोर’ जुड़ाव वाली संस्कृति की नींव रख रहे हैं।