Amit Shah Mota Bhayi Bsp Mla Merger In Congress Bjp Supreme Court – यह समय सियासत का नहीं, कोरोना से बचाव का है, यही युगधर्म है-पूनियां

सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के ट्वीट ने एक बार फिर प्रदेश के सियासत में गर्मी ला दी है। कोरोना संक्रमण के बीच लोढ़ा के इस ट्वीट को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है, लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने लोढ़ा के ट्वीट पर नपा-तुला बयान दिया है। पूनियां ने कहा कि यह समय सियासत का नहीं, बल्कि कोरोना से बचाव का है और यही युगधर्म है।

जयपुर।
सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के ट्वीट ने एक बार फिर प्रदेश के सियासत में गर्मी ला दी है। कोरोना संक्रमण के बीच लोढ़ा के इस ट्वीट को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है, लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने लोढ़ा के ट्वीट पर नपा-तुला बयान दिया है। पूनियां ने कहा कि यह समय सियासत का नहीं, बल्कि कोरोना से बचाव का है और यही युगधर्म है।
उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में कोराना संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। किसी भी सामान्य व्यक्ति का ध्यान इस समय कोरोना के अलावा किसी दूसरी सियासी बात पर नहीं है। युगधर्म भी यही कहता है कि वर्तमान परिस्थितियों की चिंता करनी चाहिए और जब सामान्य परिस्थिति हो तो ऐसे ट्वीट भी किए जा सकते हैं। राजनीतिक लड़ाई भी लड़ी जा सकती है, लेकिन इस वक्त कोरोना से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। आपको बता दें कि लोढ़ा ने शनिवार को ट्वीट कर राज्य में 5 माह बाद सियासी उठापटक तेज होने के संकेत दिए थे। लोढ़ा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा था कि मोटा भाई राजस्थान में रुचि नहीं ले रहे, सितंबर तक रुकने को कहा है। यह भी कहा है कि सर्वोच्च संस्था के जरिए हाथी लटकाने का इरादा है।
यह मामला वैधानिक प्रक्रिया से जुड़ा है
सुप्रीम कोर्ट की ओर से बसपा विधायकों को मिले नोटिस के सवाल पर पूनियां ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से वैधानिक प्रक्रिया से जुड़ा है और कोर्ट में उसका क्या फैसला होता है और फैसले के बाद की क्या परिस्थिति होती है। यह सब कुछ फैसले पर ही निर्भर करता है, लेकिन वर्तमान में भाजपा और हम सब की पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए क्या कुछ अपने स्तर पर हो सकता है। वह किया जाना चाहिए।