India Chaupal: ‘मैं इन ओलंपियन का सजदा करता हूं’, गदगद हुए सुखविंदर सिंह ने ऐसे किया वेलकम

नई दिल्ली. न्यूज 18 इंडिया के कॉन्क्लेव ‘चौपाल’ के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है. इस कार्यक्रम के पहले सेशन में पेरिस ओलंपिक 2024 और पेरिस पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले एथलीट शामिल हुए. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने मनु भाकर, सरबजोत, स्वप्निल कुसाले, पीआर श्रीजेश और नवदीप सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उन्हें देश की शान बताया और मंच पर उनके के लिए गाने भी गाए.
‘चौपाल’ के मंच पर सुखविंदर सिंह ने कहा, ‘ये लोग हमारे देश की शान हैं. मैं बहुत खुश हूं. ये मेरा सौभाग्य है. मेरे स्वरों को और मेरे सुरों को आज वरदान मिला है, इनके दर्शन करके. थोड़ी मौज बनी हुई है मेरे अंदर. मैं छोटी सी बात रिवील करना चाहता हूं. आप चेक कर सकते हैं कि मैं 100 मीटर रेसर रहा हूं.’
मैं इनका सजदा करता हूंसिंगर ने आगे कहा, ‘मुझे स्पोर्ट्स की दुनिया की जो इंटरनल स्ट्रेंथ है उसे कैसे मेंटेन करना है, कैसे उसे कंसिस्टेंसी लेवल पर लेकर जाना है. मैं इसे बहुत अच्छे से समझता हूं. आज भी मेरे घर में दो ही फ्रेगरेंस हैं संगीत और स्पोर्ट्स. मेरा घर ऐसा लगता है कि किसी स्पोर्ट्स पर्सन का घर है. ये चाहे उम्र में छोटे हों या बड़े हों, मैं इन ओलंपियन का हमेशा सजदा करता हूं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज इनके साथ हूं.’ इसके बाद सुखविंदर सिंह सभी एथलीट्स के लिए ओमकारा फिल्म का गाना दम धम धड़म धड़इया रे गाना गाते हैं.
बिग बी से इंस्पायर होती हैं मनु भाकरन्यूज 18 इंडिया के कॉन्क्लेव ‘चौपाल’ में मनु भाकर ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन से इंस्पायर होती हैं. उनका कहना है कि बिग बी से उन्हें बहुत इंस्पिरेशन मिलती है. वहीं, पैरा ओलंपियन नवदीप सिंह ने अपने फेवरेट गाने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म के ‘चक दे इंडिया’ सॉन्ग से उन्हें बहुत मोटिवेशन मिलता है.
Tags: 2024 paris olympics, Entertainment news., India Chaupal
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:38 IST