India China Relations: चीन से फिर होगी दोस्ती? पीएम मोदी का संदेश लेकर बीजिंग पहुंचे डोभाल, आज तय होगा एजेंडा
बीजिंग: चीन के साथ फिर दोस्ती की राह निकलती दिख रही है. पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कजान में हुई मुलाकात के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल चीन से बातचीत करने के लिए बीजिंग पहुंच गए हैं. डोभाल भारत-चीन विवाद को सुलझाने के लिए बनी स्पेशल रिप्रजेंटेटिव की बैठक में शामिल होंगे. इसमें चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी रहेंगे. इसी बैठक में आगे का एजेंडा तय किया जाए. यह तय होगा कि आगे किस तरह दोस्ती की राह पर चला जाए.
पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेना के बीच तनाव के करीब 5 साल बाद भारत का कोई बड़ा अधिकारी चीन की यात्रा पर है. LAC पर सैनिकों की वापसी से जो तनाव कम हुआ, उसके बाद अब कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बातचीत शुरू होने से पहले चीन का भी बड़ा बयान आया. चीन ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच जो आम सहमति बनी है, उसके आधार पर ही दोनों देश आगे काम करने के लिए तैयार हैं.
चीन का आया जवाबडोभाल के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘चीन मतभेदों को ईमानदारी से सुलझाने के लिए तैयार है. चीन और भारत के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण आम समझ को लागू करने, एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का सम्मान करने, बातचीत और कम्युनिकेश के माध्यम से आपसी विश्वास को मजबूत करने और ईमानदारी से दोनों देशों के बीच रिश्तों को ठीक करने के लिए चीन तैयार है.’
क्या है ‘स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव डायलॉग’डोभाल का यह दौरा ‘स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव डायलॉग’ (Special Representative Dialogue) के तहत हो रहा है. यह डायलॉग भारत और चीन के बीच सीमा विवादों और सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर बातचीत करने का एक मंच है. पांच साल के बाद फिर से यह शुरू होने जा रहा है. पिछली बार स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव डायलॉग दिसंबर 2019 में नई दिल्ली में हुई थी और उसके बाद से यह बैठकें गलवान घाटी में सीमा विवाद के कारण निलंबित कर दी गई थीं. गलवान घाटी में घातक झड़प हुई, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया. व्यापार को छोड़कर दोनों देशों के बीच संबंध लगभग ठप्प हो गए.
Tags: Ajit Doval, India china dispute, India china latest news, India china news hindi
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 05:01 IST